
रिपोर्ट- महेंद्र सिंह
बिजनौरः बिजनौर में अपनी कथित प्रेमिका सहित तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाला खौफ का पर्याय बना 50 हजार का इनामी सीरियल किलर अश्वनी उर्फ जॉनी ने पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया।
बिजनौर में अपनी प्रेमिका निकिता और अपने गांव के ही दोस्तों को युवकों को मौत के घाट उतारने वाला सीरियल किलर और 50000 का इनामी जॉनी पुलिस के खौफ के चलते अपने आप मर गया उसने चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया जॉनी की मौत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि पिछले चार-पांच दिनों से पुलिस जॉनी को जिले के खेतों और जंगलों में शिकारी कुत्ते की तरह ढूंढ रही थी और यह पुलिस का खौफ ही था की जॉनी ने पुलिस के डर से अपने आप को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया।
आपने पुलिस दबाव के चलते बदमाशों को सरेंडर करते हुए तो देखा होगा लेकिन यह बिजनौर पुलिस का खौफ था के सीरियल किलर जॉनी ने पकड़े जाने पर खुद को गोली से उड़ा लिया क्योंकि पिछले 5 दिनों से पुलिस लगातार जॉनी को शिकारी कुत्तों की तरह ढूंढ रही थी उसकी तलाश में पुलिस ने जंगलों में ड्रोन और खोजी कुत्तों को को उतारने के साथ-साथ RRF और पीएसी का पुलिस को लगा उतार रखा था जो लगातार जिले के सभी जंगलों में खेतों में उसके सघन तलाश कर रही थी ।
पुलिस के सघन चेकिंग के चलते जॉनी को लगने लगा था कि वह बच नहीं पाएगा आज देर रात जॉनी नगीना बढापुर के बीच में एक बस में सवार होकर बढापुर जा रहा था कि रास्ते में पुलिस चेकिंग के दौरान जब बस चेकिंग की गई तो बस में रुमाल बांधकर बैठे इस जॉनी को जब पुलिस ने चेहरे से रुमाल हटाने के लिए कहा तो एक हाथ से रुमाल हटाते ही दूसरे हाथ से अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार ली, जॉनी के खुद को गोली मारने का पता चलते ही जिलेभर में तलाश कर रहे हैं अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों ने उन दोनों पुलिसकर्मियों बादल और मोनू की पीठ थपथपाई और पुलिस ने जॉनी के मारे जाने पर राहत की सांस भी।
सीरियल किलर जॉनी ने 26 सितंबर को अपने ही गांव बढ़ापुर के रहने वाले भाजपा नेता के बेटे राहुल और भतीजे कृष्णा के पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी इसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी हद तो तब हो गई जब 30 सितंबर को इस सनकी युवक ने स्योहारा के गांव दौलताबाद में रहने वाली अपनी कथित प्रेमिका निकित की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी इसमें नीतिका को पांच गोली मारी।
दहेज की मांग करते हुए ससुराल वालों ने निकाला घर, से पति ने दिया तीन-तलाक
क्योंकि निकिता के परिजनों ने उसकी शादी मुरादाबाद में तय कर दी थी जिससे जॉनी नाराज था इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया पहले इस सीरियल किलर पर 25 और अब ₹50000 का इनाम घोषित कर गया था और 30 सितंबर से ही पुलिस ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ लेकर जंगल में जंगलों में शिकारी कुत्तों की तरह इसकी तलाश कर रही थी आज देर रात चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर इसके द्वारा खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतारने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।