मुज़फ्फरनगर में चार शातिर चोर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से तमंचा,चाकू और चरस बरामद

REPORT-VIJAY KUMAR/Muzaffarnagar

मुज़फ्फरनगर की सिविल लाइन पुलिस ने रेलवे स्टेशन के नजदीक से  एक ऐसे चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो साइकिल पर सवार होकर किसी दूसरे को टक्कर मारते थे ओर फिर उसे उठाने के बहाने उसका समान चोरी कर लेते थे।

पुलिस ने चारो  चोरो दिलशाद इरफान नूर ओर नोशद को गिरफ्तार कर इनके पास से  एक तमंचा , 2 चाकू और भारी मात्रा में चरस समेत 5 हजार की नगदी बरामद की है।

शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस की अगर माने तो ये शातिर चोर गिरोह के सदस्य है और ये अलग तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद छोटी चोरी की घटना बन्द हो जाएगी।

मुज़फ्फरनगर की सिविल लाइन पुलिस ने रेलवे स्टेशन के नजदीक से  एक ऐसे चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो साइकिल पर सवार होकर किसी दूसरे को टक्कर मारते थे ओर फिर उसे उठाने के बहाने उसका समान चोरी कर लेते थे।

OnePlus ने लांच किया अपना दमदार स्मार्टफोन , जिसकी कीमत बेहद ही कम…

पुलिस ने चारो  चोरो दिलशाद इरफान नूर ओर नोशद को गिरफ्तार कर इनके पास से  एक तमंचा ,2 चाकू और भारी मात्रा में चरस समेत 5 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस की अगर माने तो ये शातिर चोर गिरोह के सदस्य है और ये अलग तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद छोटी चोरी की घटना बन्द हो जाएगी।

मुज़फ्फरनगर की सिविल लाइन पुलिस ने रेलवे स्टेशन के नजदीक से  एक ऐसे चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो साइकिल पर सवार होकर किसी दूसरे को टक्कर मारते थे ओर फिर उसे उठाने के बहाने उसका समान चोरी कर लेते थे।

पुलिस ने चारो  चोरो दिलशाद इरफान नूर ओर नोशद को गिरफ्तार कर इनके पास से  एक तमंचा ,2 चाकू और भारी मात्रा में चरस समेत 5 हजार की नगदी बरामद की है ।पुलिस की अगर माने तो ये शातिर चोर गिरोह के सदस्य है और ये अलग तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे ।इनकी गिरफ्तारी के बाद छोटी चोरी की घटना बन्द हो जाएगी ।

LIVE TV