एटा में फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध असलाह और कारतूस बरामद

Report- R B DWIVEDI/ Etah

जनपद एटा पुलिस ने लूट के मामले में लम्बे समय से वांछित चल रहे 25 हजार के शातिर इनामियाँ बदमाश को मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

हिरासत में आये इस शातिर अपराधी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किये है।

ईनामी बदमाश गिरफ्तार

1 बर्ष से फरार चल रहे इस आरोपी ने कोतवाली नगर क्षेत्र के हिन्दुनगर में एक ट्रक के चालक को पीटते हुए 17 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गया था।

फिलहाल पुलिस हिरासत में आये इस 25000 हजार के इनामिया बदमाश के विरुद्ध थाना कोटवाली नगर में कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

आप को बता दें कि लूट व अन्य अपराधों में वांछित 25 हजार का इनामी आकाश काफी दिनों से पुलिस को चकमा देते हुए फरार चला आ रहा था।

पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतरप्रांतीय शराब तस्कर, पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस लगातार शातिर आरोपी आकाश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी कि पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शातिर 25 हजार के इनामियाँ बदमाश को एटा के विकास मोड़ के पास से घेर लिया।

अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख आरोपी ने पुलिस से भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम करते हुए आरोपी को दबोच लिया।फिलहाल पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LIVE TV