
REPORT- VINAY TIWARI/CHANDAULI
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सुचना के आधार पर मुगलसराय पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जाल बिछाया गया इसी बीच क्रेटा गाडी संख्या यू पी 16सी डी0160में मय शराब तस्करो द्वारा बिहार शराब तस्करी के लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई ।
उक्त सुचना के आधार पर पुलिस ने पहुच कर तस्करो को दबोच लिया । जिनके पास से566बोतल रायल स्टैग शराब कुल 284ली बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग पाच लाख बतायी गयी ।
पुलिस के पूछताछ में उन्होने अपना परिचय वैभव कुमार पुत्र छोटेलाल यादव निवासी शिवाजी नगर खोराबाद जिला गोरखपुर व सोनू यादव पुत्र चन्द्र जीत यादव निवासी गंगापी थाना घोसी जिला मिर्जापुर बताया वर्तमान में वाराणसी जिला के रामनगर में सिपाही पद पर तैनाती की बात कबूली।
वही उन्होने विकास नाम के रिस्तेदार के निर्देश पर काम करने की बात कही।
यूपी के बलिया में बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोग घायल
जब रामनगर थाने पर पता किया गया तो वैभव कुमार को सिपाही होने की बात कबुली गयी तथा फिलहाल मेंवह निलम्बित है.
पुलिस ने अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।