
स्थान- खटीमा जिला उधम सिंह नगर
रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा
खटीमा के वार्ड न0 10 पकड़िया महौला निवासियों ने क्षेत्र मे झनकईया क्षेत्र के लिए आवंटित हुई शराब भट्टी के खुलने का विरोध करते हुई खटीमा तहसीलदार युसुफ अली को मौके पर बुला शिकायत पत्र सौपा क्षेत्र वासियो के अनुसार वो आबादी क्षेत्र मे शराब भट्टी खोले जाने का विरोध कर रहे है |
चमोली जिले मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की 132वीं जयंती…
क्योंकी पास मे ही बच्चो का स्कूल व मंदिर स्थित है, एसे मे यहा शराब भट्टी खोलना सही नहीं होगा, वही मौके पर पहुचे तहसीलदार युसुफ अली ने जनता की सहमति से भट्टी खोले जाने की कही साथ ही आपने संबन्धित विभागीय अधिकारियों से इस बारे मे बात करने का आश्वासन स्थानीय जनता को दिया |