कासगंज में फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए एक दर्जन लोग, खाने में छिपकली निकलने का मामला

रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज/कासगंज

मथुरा से दर्शन करके कासगंज जंक्शन पहुंचे एक दर्जन श्रद्धालु उस समय फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए जब उन्होने जहरीला खाना खा लिया। खाना खाते समय उनकी सब्जी में छिपकली निकल आई।

छिपकली देखते ही सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गई ओर श्रद्धालुओ की हालत बिगड़ती देख एसओ जीआरपी अनुराग यादब ने सभी फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोगो को तुरंत इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जंहा सभी का इलाज किया जा रहा है.

बही इस घटना के बाद जानकारी मिलने पर कासगंज के जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरन्त अपर जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार उपजिलाधिकारी ललित कुमार और मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तब को अस्पताल रवाना किया.

फूड पॉइजनिंग

आपको बतादे सभी श्रद्धालु जनपद पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले है जो कि  राधा अष्टमी के मौके पर सभी श्रद्धालु मथुरा के बरसाने में राधारानी के दर्शन करने आये थे और ये सब आज अपने घर पूरनपुर जाने के लिए नो बजे मथुरा से चलने वाली ट्रेन से कासगंज जंगशन पहुंचे जंहा बीती रात इन्होंने कासगंज रेलवे जंक्शन के बाहर बने होटल से छोले ओर पूड़ी खाना खरीदा और रेलवे परिसर में एक साथ खाना खाया।

खाने में लिए गए छोले में छिपकली देखते ही सभी श्रद्धालुओं को उल्टियां ओर चक्कर आना शुरू हो गए जब खाने में छिपकली निकलने की शिकायत होटल स्वामी से की गई तो वह श्रद्धालुओं से झगड़ने लगा।

तभी एसओ जीआरपी अनुराग यादव को मामले की सूचना मिली और सूचना पाते ही एसओ जीआरपी अनुराग यादब ने सभी बीमार श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया बही फ़ूड पॉयजनिंग की खबर लगते ही ADM योगेंद्र कुमार, SDM ललित कुमार, CMO प्रतिमा श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के रामपुर दौरा रद्द होने पर सपाइयों ने निकाली NH 24 पर रैली

जहां उन्होंने सभी बीमार श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका हाल जाना ओर मामले की जानकारी भी की आपको बतादे यह मामला सिविल पुलिस और आरपीएफ पुलिस से जुड़ा होने के बाद भी पूरे घटनाक्रम से सिविल पुलिस और आरपीएफ अंजान बनी रही।

एडीएम योगेंद्रकुमार ने बताया कि खाने में छिपकली निकलने की बात है जिसकी हम सैम्पलिंग करा रहे हैं सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है.

वही सभी बीमार श्रद्धालुओं का इलाज कर रहे चिकित्सक दिनेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल सबका इलाज जारी है खाने में छिपकली निकलने से उसे देखकर ये लोग ओर बीमार हो गए है जिनका इलाज किया जा रहा है बही घटना के बाद होटल संचालक होटल बन्द करके फरार है

LIVE TV