पूर्व सीएम अखिलेश यादव के रामपुर दौरा रद्द होने पर सपाइयों ने निकाली NH 24 पर रैली

REPORT-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर एकत्रित हुए सपाइयों ने दौरा रद्द होने के बाद सैकड़ों की तादाद में मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनएच 24 पर रैली निकाली।

आपको बता दें कि बाइक पर सवार सपाइयों ने यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर रख दी। बाइक पर जितने भी सपाई सवार थे किसी ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा था।

बाइक रैली

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सपा कार्यकर्ताओं ने खुलेआम यातायात व्यवस्था का उल्लंघन किया। वही जब इस बारे में एसपी एल आर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी आई है।

कोर्ट के बाहर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

हेलमेट नहीं पहना हुआ है वीडियो को लेकर जानकारी लेंगे। फिर सभी को चिन्हित करके नोटिस भेजा जाएगा। हेलमेट नहीं पहना है,उन्होंने ट्रैफिक को नहीं ब्लॉक किया है।

ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो वीडियो देखकर नोटिस भेजा जाएगा। इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव के रामपुर जाने को लेकर सपा के कार्यकर्ता हजारों की तादाद में एकत्रित होकर अखिलेश यादव के स्वागत के लिए उमड़े थे।

LIVE TV