दिल में आस्था, श्रद्धा और अटूट विश्वास हो तो जिंदगी में नहीं बनता रोड़ा, इस बात को ताजा करती यह खबर

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच।  कहते हैं जहां आस्था,श्रद्धा,और अटूट विश्वास हो वहां मजहब कभी रोड़ा नहीं बनती।  बहराइच में इन दिनों मोहम्मद अली नाम के शख्स ने इस कथनी को चरितार्थ करके दिखाया है । दिन में पांचों वक्त का नमाज अदा करने वाले मोहम्मद अली अयोध्या में बने हनुमानगढ़ी  के तर्ज पर भव्य बजरंगबली का मंदिर बनवा रहे हैं और उसके भीतर राजस्थान से लाई गई विशाल संगमरमर की मूर्ति स्थापित करवा रहे हैं।

बहराइच

मोहम्मद अली द्वारा साढे 5 फीट लंबे बजरंगबली की मूर्ति स्थापित करवाने की चर्चा जनपद ही नहीं आसपास के तमाम जनपदों में तेजी से फैल रही है। मोहम्मद अली द्वारा बनवाए जा रहे हैं मंदिर को देखने के लिए तमाम लोग हर दिन उमड़ रहे हैं।  33 खंभों पर बन रहे इस भव्य मंदिर के लिए मोहम्मद अली ने चंदा मांग कर पैसा इकट्ठा किया है इससे पहले भी मोहम्मद अली ने एक मंदिर बनवाकर उसमें देवी जी की मूर्ति की स्थापना की है मोहम्मद अली का कहना है कि वह सभी धर्मों का बेहद आदर करते हैं पांचों वक्त नमाज अदा करते हैं हर मंदिर में माथा टेकते हैं और सभी धर्म स्थलों को पवित्र धर्मस्थल मानते हैं उनका यह कहना है कि श्रद्धा के आगे मजहब कभी रोड़ा नहीं बनता है।

डीएम ने जिले का किया औचक निरीक्षण, खामियों को लेकर ब्लॉक अधिकारी की लगाई फटकार

जनपद बहराइच के कैसरगंज तहसील में घूर देवी नदी के पास एक विशाल मंदिर की स्थापना की जा रही है जिसमें संगमरमर के बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की जा रही है इस मंदिर का निर्माण और मूर्ति की स्थापना एक मुस्लिम समाज के मौलाना मोहम्मद अली द्वारा किया जा रहा है जो कि अपने आप में एक आश्चर्यजनक बात साबित हो रही है जैतापुर के निवासी मोहम्मद अली का कहना है कि हमेशा उनके मन में देवी-देवताओं के प्रति श्रद्धा रहती है और इसी को लेकर वह 2007 में भी दुर्गा माता की मूर्तियां स्थापित कर चुके हैं और इस बार वह बजरंगबली और अन्य देवताओं देवताओं की मूर्तियों की स्थापना कर रहे हैं मोहम्मद अली द्वारा किया जा रहा है

मोहम्मद अली ने बताया कि उनके पूर्वज मंदिरों में आस्था रखते थे 2007 में एक सपना देखने के बाद उन्होंने मंदिर की स्थापना की थी उसके बाद से लगातार वह देवी देवताओं के पूजा में लीन रहने लगे अब उन्होंने तकरीबन ₹15 लाख लगाकर बजरंगबली के लिए मंदिर की स्थापना की है और उसमें राजस्थान से संगमरमर की मूर्ति को लाकर स्थापित करने का कार्य चल रहा है मोहम्मद अली का कहना है कि श्रद्धा के आगे मजहब कभी रोड़ा नहीं बनती है उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी लगातार वह देवी देवताओं की पूजा करते रहेंगे मोहम्मद अली द्वारा किया गया यह कारनामा जनपद बहराइच ही नहीं आसपास के तमाम जनपदों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 

 

LIVE TV