
REPORT – SACHIN TYAGI
बागपत। बागपत जिले की डीएमने आज ब्लॉक बागपत का औचक निरीक्षण किया है और वहां पर मिली खामियों को लेकर ब्लॉक अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगाई है ओर सबंधित अधिकारियों को खामियां दूर करने के सख्त निर्देश जारी किए है।
दरअसल, आपको बता दे कि सूबे के मुख्यमंत्री ने तमाम जनपदों के अधिकारियों को शहर और गांवों में योजनायाओ के चलते कार्य करने और लोगो को तमाम सुविधाओ को सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हुए है लेकि उसके बाद भी कुछ अधिकारी और कर्मचारी सही तरीके से कंन्ही कर रहे है जिसके चलते आएदिन लापरवाही की सूचनाएं बागपत की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम को मिल रही थी जिसके चलते ही आज डीएम ने बागपत ब्लॉक में औचक निरीक्षण किया ।
2001 में दर्ज भड़काऊ भाषण के एक मामले में गुजरात के शाहिद बद्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहां पर लापरवाही को देखकर डीएम ने ब्लॉक अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए है आपको बता दे कि डीएम ने उपस्तिथि पंजिका , सेवा पुस्तिका , 14 वें वित्त के रजिस्टर आदि अभिलेखों का सूक्ष्मता को देखा ओर सड़क मार्ग पर पड़े हुए कूड़े के लिए एडीओ पंचायत को साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए वही विकासखंड बागपत के 44 गांवों में 7354 जॉब कार्ड धारकों को समय से काम कराने के निर्देश भी दिए है ।