क्लास रूम में मिली युवकी की गर्दन कटी लाश, इलाके में हड़कंप

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह

बिजनौर– बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के पतिया पाड़ा के प्राइमरी स्कूल के क्लास 2 में एक युवक की गर्दन से कटी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर लाश का पंचनामा भरकर लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया। पुलिस छानबीन में पता चला है कि युवक नशेड़ी किस्म का था, मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

चांदपुर के मोहल्ला कटारमल का रहने वाला मोहम्मद आसिम अपने घर से 2 दिन से लापता था ।आज सुबह स्कूल खोलने पर मोहम्मद आसिम की लाश स्कूल के क्लास में मिलने से स्कूल सहित गांव में सनसनी फैल गई ।

शिक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के घरवालों को सूचना दी। वहीं मृतक के घर वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। गुस्साए परिजनों ने चांदपुर थाने पर हंगामा भी किया। परिजनों को समझाने के बाद पुलिस हत्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके छानबीन में जुट गई है।

लापता युवक के न मिलने से नाराज लोगों ने किया चौराहा जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

वहीं एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में युवक द्वारा शरीर पर और गर्दन पर ब्लेड मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जांच कर रही है जांच में जो भी आएगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV