लापता युवक के न मिलने से नाराज लोगों ने किया चौराहा जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद-थाना नबाबगंज गायब युवक के न मिलने से गुस्साए लोगों ने कस्बा चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लाठी चार्ज कर जाम लगाने वालों को खदेड़ दिया। गुस्साए लोगों ने कोतवाली मोहम्दाबाद की गाड़ी को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।कस्बा निवासी विनय कुमार चौरसिया का 14 वर्षीय पुत्र जतिन कुमार चौरसिया रविवार शाम छह बजे से गायब हो गया था।वह बाजार में दूध लेने गया था। परिजनों ने रात में जतिन को तलाश किया। सोमवार सुबह तक कोई पता न चलने पर व्यापारी आक्रोशित हो गये।व्यापारियों ने सुबह 9 बजे कस्बा चौराहा पर जाम लगा दिया।

गुस्साए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ काफी समझाने के बावजूद भी गुस्साए लोगों ने जाम नहीं खोला। लोग एसपी व डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे।मामला बिगड़ता देख थाना मेरापुर, कोतवाली कायमगंज, कोतवाली मोहम्मदाबाद आदि थानों की पुलिस ने मौके पर बुला ली गई।पुलिस पहुंचकर जाम लगाएं लोगों पर जमकर लाठियां भांजी।

पुलिस की पिटाई एवं भयभीत लोग भाग गये।लेकिन कोई आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। भयभीत दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। पुलिस ने पकडे गये अधिकांश लोगों को थाने के कमरों में बंद किया है।

उपचुनावों को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने दिये ये निर्देश

विनय चौरसिया की गैस सिलेंडर भरने की दुकान है।वही पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है वह बच्चा समझदार था।हो सकता कि किसी दोस्त के साथ बाहर गया हो।फिर चारो तरफ उसकी तलाश की जा रही है।

LIVE TV