
रिपोर्ट- जावेद चौधरी/गाजियाबाद
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित हाईप्रोफाइल खालसा कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने एक ऐसा प्लान तैयार किया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। अकेले ही इस स्टूडेंट ने इजी मनी के लिए एक सिविल इंजीनियर और उनकी बेटी को अगवा कर लिया। जल्दी पैसा कमाने के लिए एक करोड़ से ज्यादा की फिरौती मांगी गई। आगे क्या हुआ जाने के लिए देखिए पूरी रिपोर्ट।
गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आए इस युवक को देखिए। दिखने में बेहद हाईप्रोफाइल लगने वाला यह है इंदिरापुरम इलाके का रहने वाला अवनीत। अवनीत दिल्ली के खालसा कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का स्टूडेंट है। आप सोच रहे होंगे की ये पुलिस की गिरफ्त में क्यों खड़ा है। तो आपको बता देते हैं कि इसने ऐसा क्या कर दिया, जो पुलिस ने गिरफ्तार किया।
दरअसल पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह इसने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में रहने वाले सिविल इंजीनियर कुणाल और उनकी नाबालिग बेटी को अपने घर बुलाया। अवनीत ने कुणाल को फोन करके यह कहा कि उसके घर में आज पूजा होने वाली है। इसलिए वह उन्हें इनवाइट कर रहा है।
आगे की कहानी बताएं, उससे पहले आप को यह बता दें कि पुलिस के मुताबिक अवनीत और सिविल इंजीनियर कुणाल की नाबालिग बेटी के बीच पुरानी दोस्ती है। और इसी दोस्ती का हवाला देकर आरोपी ने कुणाल और उनकी बेटी को इनवाइट किया था। लेकिन जैसे ही कुणाल अपनी बेटी के साथ आरोपी के घर पहुंचे वहां पर पूजा अर्चना जैसा कुछ नजर नहीं आया। बस फिर क्या था। आरोपी अपने असली रूप में आ गया।
आरोप है कि उसने कुणाल और उनकी बेटी को बंधक बना लिया। दोनों को गन पॉइंट पर ले लिया गया। और दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई। इसके बाद कुणाल और उनकी बेटी के मोबाइल फोन से ही कुणाल की मुंबई में रहने वाली बहन को 5 लाख की फिरौती के लिए फोन किया गया। यही नहीं आरोपी ने दूसरा फोन भी कुणाल की बहन को किया, जो रांची में रहती हैं। उनसे भी इसी तरह की रकम मांगी गई। और तीसरा फोन कुणाल की पत्नी को किया गया। जिसमें करीब 30 लाख रुपए मांगे गए।
कुल मिलाकर एक करोड़ से ज्यादा की फिरौती मांगी गई। नहीं देने पर कहा गया कि दोनों को मौत के घाट उतार देगा। जब परिवार ने कहा कि इतना पैसा एक साथ नहीं दिया जा सकता तो आरोपी ने कहा कि फिलहाल 5 लाख टोकन मनी के तौर पर दे दिए जाएं।
अच्छी बात यह रही कि कुणाल की पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी। और आखिरकार ₹ 5,00,000 देने के बहाने आरोपी को एक स्कूल के पास बुलाया गया। जहां पर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के साथ ही पुलिस उसके किराए के मकान में पहुंची। जहां पर कुणाल और उनकी नाबालिग बेटी को सकुशल बरामद कर लिया गया।
गाँवों में शुरू हुआ शौचालय इस्तेमाल के प्रति जागरूकता अभियान
पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली। दिखने में बेहद हाईप्रोफाइल लगने वाला आरोपी अवनीत एक कारोबारी का बेटा है। उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए ऐसा कदम उठाया। माना जा रहा है कि किसी क्राइम शो को देखने के बाद उसने यह प्लान तैयार किया। हालांकि यह जांच का विषय है। आरोपी की शक्ल सूरत से ही साफ है कि वह बेहद हाई प्रोफाइल जिंदगी बसर करने का शौकीन है।
गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार से हमने इस मामले में बात की तो उनका कहना है कि पुलिस आरोपी की करतूत सुन कर हैरान है। आरोपी के पास से नशे की गोलियां भी बरामद हुई है। आरोपी यह गोलियां कुणाल और उनकी बेटी को देने वाला था। ताकि वह शोर मचाए। इसके अलावा आरोपी से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।
आरोपी से एक स्विफ्ट गाड़ी और एक बाइक भी बरामद की गई। पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है, कि कैसे यह प्लान तैयार किया गया था। हैरत की बात यह भी है कि आरोपी ने इतना बड़ा प्लान अंजाम दे दिया जो किसी के लिए भी हैरानी भरा है।