गाँवों में शुरू हुआ शौचालय इस्तेमाल के प्रति जागरूकता अभियान 

रिपोर्ट – सतीश कुमार/ बाराबंकी 

देश मे आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार में सबसे पहले यही बात सामने आती है कि महिला शौच के लिए गई और उसके साथ बलात्कार हो गया।इससे सीधा सवाल शौचालय पर उठता है कि क्या महिलाएं शौचालय के प्रति जागरूक नही है यदि है तो वो इनका इस्तेमाल क्यों नही करती।

जागरूकता अभियान

इसी मामले को लेकर देश की सबसे युवा संस्था वी द पियुपुल वेलफेयर फाउंडेशन गांव ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है ।इस अभियान की शुरुआत बाराबंकी जिले से की गई है जागरूकता अभियान के दौरान कई शौचालय में ताले लगे हुए थे तो एक जगह तो महिला ने शौचालय को बाथरूम बनाकर उसी के अंदर नहाना और कपड़ा धुलने का काम किया जा रहा था

बाराबंकी जिले की सिद्धौर ब्लॉक की कोठी ग्राम पंचायत में आज वी द पियुपुल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को शौचालय के प्रति जागरूक किया।

वी द पियुपुल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने आज कोठी ग्राम पंचायत के हर गांव में हर घर तक पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के जरिये यह संदेश दिया जा रहा है कि ग्रामीणों को शौचालय में ही शौच के लिए जाना चाहिए।शौचालय इस्तेमाल ना होने से महिलाओ की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है।

वी द पियुपुल वेलफेयर फाउंडेशन के प्रवक्ता आकाश सिंह ने बताया की महिलाओं को शौचालय का हु इस्तेमाल करना चाहिए।शौचालय का इस्तेमाल करने से ना ही सिर्फ स्वास्थ्य वा गन्दगी बल्कि महिला सुरक्षा में भी बड़ा सुधार आता है और अगर लोगो की सोच वक्त रहते बदल गई तो प्रधानमंत्री के स्वछता अभियान को भी सहारा मिलेगा और पूरा भारत जल्द ही स्वच्छ बनेगा।

45 दिन तक जिले में चलेगा जागरूकता अभियान

वी द पियुपुल वेलफेयर वेलफेयर फाउंडेशन के सचीव आकाश अवस्थी ने बताया कि हमारा यह अभियान बाराबंकी जिले में 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलेगा।इस अभियान को जिले के हर घर तक पहुँचाया जाएगा।इसके तहत जिले की हर ग्रामीण महिला को शौचालय के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जाएगा।

अमेठी में बच्चा चोरी के शक में मजदूरों की बेरहमी से पिटाई, सभी की हालत गंभीर

वी द पियुपुल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष आदर्श सिंह ने बताया कि देश के हर एक घर की इज्जत उस घर की माताए वा बहने होती है और सभी घर की महिलाओं को इज्जत घर का इस्तेमाल करना चाहिए।जिससे कि घर की स्वस्थता वा इज्जत हमेशा बरकरार रहे।

वही कोठी ग्राम प्रधान माहेजबी के प्रतिनिधि मुशीर कुरैशी ने बताया कि सभी को शौचालय का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष आदर्श सिंह, प्रवक्ता आकाश सिंह, सचिव आकाश अवस्थी , मेम्बर रंजीत यादव व सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।

LIVE TV