कृष्णा से नाराज एक्ट्रेस ने छोड़ा ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’
मुंबई : कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से नाराज होकर एक्ट्रेस ऊषा नाडकरनी ने शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ छोड़ दिया है. ऊषा नाडकरनी टेलीविजन इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं, इन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है.
कृष्णा अभिषेक से नाराज ऊषा नाडकरनी
दरअसल शो के सेट पर कृष्णा ने ऐसा कुछ कह दिया, जिस बात से ऊषा नाराज हो गई और शूटिंग छोड़ कर चली गईं. उन्होंने सिर्फ शो के एक हिस्से की शूटिंग की.
इससे पहली कॉमेडी नाइट्स लाइव’ की पिंकी बुआ का किरदार निभा रही उपासना सिंह भी शो छोड़ कर जा चुकी हैं. वह शो की कई चीजों से नाराज थीं, जिस वजह से शो को अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ें; सुल्तान ने दिया फैंस को तोहफा, नया गाना किया लांच
हाल ही में खबरें आई हैं कि शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है, जिससे शो को बंद भी किया जा सकता है. लेकिन कृष्णा अभिषेक ने इस बात से इनकार किया है और कहा कि कपिल और उनके साथी मिल कर ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं.
यह भी पढ़ें; अब अजय के साथ चौथी बार गोलमाल करेंगे रोहित