मसूरी कोतवाली प्रांगण में जन्माष्टमी की पूर्व बेला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट- सुनील सोनकर
मसूरी। शुक्रवार को देर शाम मसूरी कोतवाली प्रांगण में जन्माष्टमी की पूर्व बेला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों के साथ मसूरी पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शिरकत की मौके पर सनातन धर्म मंदिर की कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया.

जन्माष्टमी

जिसमें भगवान कृष्ण और राधा पर आधारित गीतों को प्रस्तुत किया वही छोटे बच्चों द्वारा कृश्ण जीजी पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये जिससे पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया जिसको सभी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया।

मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि स्थानीय लोगों भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मसूरी के सभी समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग किया उन्होंने कहा कि मसूरी एक ऐसा शहर है जहां पर सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर एक दूसरे के त्योहारों को बनाकर भाईचारे का संदेश देने का काम करते हैं।

कालीन कंपनी में फटा कम्प्रेशर मशीन, एक बुनकर मरा, दो घायल
मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी पुलिस द्वारा पहली बार है जब पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर जन्माश्टमी के साथ अन्य पर्वो को मनाने की पंरपरा को षुरू किया और इससे पुलिस और पब्लिक के बीच में अच्छा संवाद कायम होगा। व एक दूसरों को समझने को लेकर भी इन तरह के कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माने जाते है। ऐसे मे पुलिस को इस तरीके का प्रयास काफी सराहनीय है उन्होने कहा कि मसूरी कोतवाल भावना कैथोला नियमों को लेकर काफी सख्त है वही आपसी सौहार्द बनाने के लिये भी वह एक मिसाल है।

LIVE TV