जानिए भारत में एक बार फिर लांच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर , कीमत हैं बेहद ही कम…
भारत में एक बार फिर दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima ER और Nyx ER को लांच किया गया हैं। बतादें कि Optima और Nyx नाम के ये दोनों इलेक्ट्रिक भारत में पहले से मौजूद हैं।
खबरों के मुताबिक इस नए मॉडल्स में ER जोड़ दिया गया हैं , जिसकी दुरी अब तय कि जा रही हैं। जिसके लिए कंपनी ने इनमें ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। वहीं अगर बात कीमत की करें तो नए Optima ER की कीमत 68,721 (एक्स शोरूम कीमत) रुपये रखी है जबकि Nyx ER की कीमत 69,754 (एक्स शोरूम कीमत) रुपये रखी है। वहीं ये कीमतें नॉर्थ ईस्ट को छोड़कर पूरे भारत के लिए हैं। नॉर्थ ईस्ट में Optima ER की कीमत 71,543 और Nyx ER की कीमत 72,566 रुपये है।
उत्तराकाशी में आसमान से बरसी आफत, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री
Hero Electric ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी लगाई है। बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती हैं। कंपनी का दावा किया है कि फुल चार्ज के बाद Optima ER, 110 किलोमीटर और Nyx ER, 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे। वहीं इन दोनों स्कूटर्स की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। इन स्कूटर में लगी बैटरी 5 साल तक चलेगी ऐसा कंपनी का दावा है।
दरअसल Optima ER और Nyx ER में LED हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, अलॉय व्हील्स, टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। Optima ER कॉलेज स्टूडेंट्स और ऑफिस आने-जाने के इस्तेमाल के लिए बनाया है जबकि Nyx ER को ई-कॉमर्स डिलिवरी, रेंटल ई-बाइक्स और छोटे व्यवसायों को ध्यान में रखते हुए बनाया है।