पॉवर प्लांट के अंदर कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली लाश, लोगों में सनसनी हत्या या आत्महत्या

रिपोर्ट-अमर सदाना छत्तीसगढ़   

छत्तीसगढ़  : तमनार स्थित पावर प्लांट के कर्मचारी ने फांसी के फंदे पर झूलाकर की हत्या, लोगों में सनसनी हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में…

पॉवर प्लांट के अंदर कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली लाश, लोगों में सनसनी हत्या या आत्महत्या

तमनार में स्थित जिंदल पावर  प्लांट के अंदर एक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था मे फांसी पर लटकी लाश मिलने से तमनार ब्लॉक में सनसनी फैल गई है। घटना  करीबन रात 2  बजे की बताई जा रही है।

Sacred Games 2: क्या ये वजह है कि लोगों को कम पसंद आ रहा है दूसरी सीजन?

मृतक कर्मचारी जेपीएल के डीएम प्लांट का कार्यरत था। प्लांट के अंदर जिस तरह से फांसी पर लटके हुए शव मिला है इससे संदेह हो रहा है।

पॉवर प्लांट के अंदर कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली लाश, लोगों में सनसनी हत्या या आत्महत्या

क्षेत्र में इसे लेकर अफवाहों का भी बाजार गर्म हो गया है। मृतक प्रशांत शर्मा पिता शौक़ीलाल शर्मा ग्राम-चितवाही का रहने वाला है। रात तकरीबन 2 बजे के आसपास डी एम  प्लांट (600*4) मेगा वाट  में फाँसी लगा लिया है।

जेपीएल डीएम प्लांट में फाँसी से मौत की सूचना पर तमनार पुलिस मौके पर जांच में जुटी।

शव जिस अवस्था मे मिला इससे लोगो मे हत्या की आशंका जताई जा रही है। लहाल  तमनार पुलिस जांच में जुटी है। और सहकमिर्यों  से पुछ ताछ जारी है|

आगरा में पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

शव को पोस्टमार्टम के लिए तमनार ले जाया गया है पुलिस जांच में जुटी हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बात की खुलासा हो सकती है।

LIVE TV