जानिए आज ही के दिन जन्मे सचिन और सुप्रिया की खूबसूरत प्रेम कहानी के बारे में कुछ रोचक बातें…
आज ही के दिन जन्मे बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी एक्टर सचिन पिलगांवकर उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर| सचिन का जन्म 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था और वो आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो वही उनकी पत्नी का जन्म 17 अगस्त 1967 को हुआ था. दोनों ने साल 1985 में शादी कर ली थी और आज दोनों की शादी को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं.
आपको बता दें कि दोनों ने फिल्मों के साथ कई टीवी शोज में काम किया है और दोनों ही मराठी शोज में भी नजर आ चुके हैं. सचिन और सुप्रिया की मुलाक़ात एक मराठी फ़िल्म के सेट पर हुई थी, जिसे खुद सचिन डायरेक्ट कर रहे थे और उस समय सुप्रिया 18 साल की थी. वहीं सचिन सुप्रिया के खूबसूरत डिंपल पर फिदा हो गए थे और जब 27 साल के सचिन को 18 साल की सुप्रिया से प्यार हुआ और दोनों ने शादी का फैसला किया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये शादी टिक पाएगी.
आपको बता दें कि सचिन ने बाल कलाकार के रूप में करीब 65 फिल्मों में काम किया है और सचिन ने एक एक्टर के रूप में 1975 में फिल्म ‘गीत गाता चल’ की. वहीं इस फिल्म के बाद उन्होंने 1976 में ‘बालिका वधु’, 1978 में ‘अंखियों के झरोखों से’ और 1982 में ‘नदिया के पार’ जैसी फिल्मों में काम किया.
फिल्म ‘नदिया के पार’ में चंदन का किरदार निभाकर ही सचिन फेमस हुए थे। दो दर्जन से अधिक फिल्में और कई टीवी शोज में काम कर चुके सचिन अब लाइम लाइट से दूर हैं।
आपको बता दें कि वह ना केवल हिंदी बल्कि मराठी सिनेमा के भी बेहतरीन एक्टर माने और कहे जाते हैं। आज सचिन के साथ उनकी पत्नी सुप्रिया का भी जन्मदिन है। दोनों के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी खूबसूरत लव स्टोरी।
सचिन के पिता शरद पिलगांवकर मुंबई में एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे। बचपन से ही सचिन एक्टिंग में आना चाहते थे। महज 4 साल की उम्र में सचिन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म ‘हा माझा मार्ग एकला’ थी। सचिन के निजी जीवन की बात करें तो सचिन जब 28 साल के थे, तब वे 18 साल की सुप्रिया को दिल दे बैठे थे।
सबसे खास बात यह है कि दोनों का जन्मदिन एक ही दिन आता है। मतलब आज सचिन के साथ उनकी पत्नी सुप्रिया का जन्मदिन भी हैं।
सचिन और सुप्रिया की जब शादी हुई तो इंडस्ट्री के लोगों ने कहा था कि उनकी शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाएगी, लेकिन आज दोनों की शादी को तीस साल हो चुके हैं। उनकी एक बेटी भी है श्रिया पिलगांवकर, जो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी कर चुकी है।
सचिन और सुप्रिया की शादी तब हुई थी, जब सुप्रिया 18 साल की उम्र की थी और 21 साल की उम्र में मां भी बन गई थीं। उनकी बेटी श्रिया भी अपने माता पिता के नक्शे कदम पर चल रही हैं।
श्रिया ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म फैन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। श्रिया ने वेबसीरीज मिर्जापुर में अहम भूमिका निभाई है।
सचिन एक बाल कलाकार के रुप में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है।
ये रिश्ता…की नायरा की इस आदत से हैं सेट पर सभी परेशान, डायरेक्टर के कहने पर भी नहीं मानतीं…
सचिन ने 1975 में फिल्म ‘गीत गाता चल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने अपने काम के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद उन्होंने 1976 में बालिका बधु, 1978 में अंखियों के झरोखों से और 1982 में नदिया के पार जैसी फिल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा में अतुलनीय योगदान के चलते सचिन को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।