ये रिश्ता…की नायरा की इस आदत से हैं सेट पर सभी परेशान, डायरेक्टर के कहने पर भी नहीं मानतीं…

स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त ट्विस्ट का माहौल चल रहा है. इतने धमाकेदार  ड्रामा के बीच अब कार्तिक और नायरा एक-दूसरे के सामने आ गए हैं. ये प्लॉट अपने दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहा. इसी वजह से ये सीरियल दो हफ्तों से टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना हुआ है.

star plus

अब शो में कार्तिक का किरदार निभा रहे मोहसिन खान ने अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी नायरा (शिवांगी जोशी) की एक हरकत के बारे में खुलासा किया है. शिवांगी की इस आदत से सभी परेशान रहते हैं. मोहसिन खान ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘नायरा बेहद फनी हैं और एक बार जब वो हंसना शुरू कर देती हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है. उनकी हंसी जल्द नहीं रुकती. डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के कहने के बावजूद भी वो अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाती.’

कुछ इस तरह रिएक्ट किया आलिया भट्ट ने जब मिला इंशाअल्लाह का ऑफर

‘अगर इमोशनल सीन्स के बीच ऐसा होता है तो शिवांगी को रोकना किसी के बस में नहीं है.’ मोहसिन की इस बार पर शिवांगी जोशी ने कहा, ‘मैं इमोशनल सीन्स में अपनी पूरी जान लगा देती हूं. कई बार सीन को रियल दिखाने के चक्कर में मैं असल में रोने लगती हूं.’

बता दें कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की भी खबरें चर्चा में आई थी.

वहीं शो की बात करें तो नायरा के बेटे कायरव के दिल में छेद है. जिसके कारण कायरव की सर्जरी करनी पड़ रही है. इसी बीच कार्तिक और पूरी फैमिली को नायरा के जिंदा होने और कायरव के बारे में पता चल जाता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक और नायरा कैसे एक होंगे.

LIVE TV