फिल्मों को लीक करने वाली कंपनियों की दुकान होगी बंद, कोर्ट ने दिए निर्देश

आजकल फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही उनको लीक कर दिया जाता है जिसकी वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसी वेबसाइट्स जैसे  तमिल रॉकर्स, EZTV, कैटमूवीज और लाइमटॉरेंट को दिल्ली हाईकोर्ट ने झटका दिया है. उनका निर्देश है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) इन वेबसाइट्स को सर्विस देना बंद करें. इनपर आरोप है कि ये फिल्मों की अनऑथराइज स्ट्रीमिंग और वार्नर ब्रॉस, यूनिवर्सल व नेटफ्लिक्स जैसी टीवी सीरीज के डिस्ट्रिब्यूशन करते हैं. जस्टिस संजीव नरूला ने ISPs को निर्देश दिया कि वे इन वेबसाइट्स के यूआरएल और आईपी एड्रेस ब्लॉक करें.

cinema hall

यह निर्देश कोर्ट ने US बेस्ड एंटरटेनमेंट कंपनी वार्नर ब्रॉस द्वारा दायर की गई याचिका के बाद दिए हैं. याचिका में वार्नर ब्रॉस ने बताया कि ये वेबसाइट्स न सिर्फ उनका ऑरिजनल कंटेंट होस्ट, स्ट्रीम, रीप्रोड्यूस और डिस्ट्रिब्यूट कर रही हैं बल्कि इसे लोगों को उपलब्ध करा कर उनसे कम्यूनिकेट कर रही है. ये वेबसाइट दर्शकों से वार्नर की वास्तविक वेबसाइट की ही तरह ट्रीट कर रही है.

जानिए स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों से , डायवर्ट किए गए हैं ये रूट…

बता दें कि तमिल रॉकर्स पायरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट है और यह नई रिलीज हुई फिल्मों की पायरेटेड कॉपी को अपनी वेबसाइट पर रिलीज कर देती है. ये वेबसाइट अब तक ना जाने कितनी बड़ी फिल्मों को रिलीज के ठीक बाद पायरेट कर चुकी है. इसका एक बड़ा नुकसान ये होता है कि प्रोडक्शन हाउस और पूरे फिल्म क्रू लॉस में जाने लगता है क्योंकि पायरेटेड कॉपी देखने के बाद लोग थिएटर्स में फिल्म देखने नहीं जाते और न ही ऑरिजनल डीवीडी खरीदते हैं.

 

जुलाई में रिलीज हुई विजय देवराकोंडा की खास फिल्म डियर कॉमरेड को भी इस वेबसाइट ने रिलीज के ठीक बाद लीक कर दिया था. इसके बाद शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह को भी इसी पायरेटेड वेबसाइट ने लीक कर दिया था. इससे पहले भी कई बार इस वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है लेकिन प्रॉक्सी से छेड़छाड़ करके ये वेबसाइट अभी तक जारी है.

LIVE TV