जानिए स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों से , डायवर्ट किए गए हैं ये रूट…

स्वतंत्रता दिवस आ रहा हैं जहां इस अवसर में फुल ड्रेस रिहर्सल आज से शुरू हो गये हैं। बतादें कि फुलड्रेस रिहर्सल के चलते लालकिले के आसपास के इलाकों के कुछ बस रूटों को सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा डायवर्ट किया गया है।

 जानिए स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों से , डायवर्ट किए गए हैं ये रूट...

 

 

खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा दिये गए सुझावों के तहत बसों के रूट में यह बदलाव तड़के 3:00 बजे से सुबह 9:00 बजे या समारोह समापन तक लागू रहेगा। डीटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि परेशानी से बचने के लिए यात्रियों को रिर्हसल के समय दूसरे रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्यों तक पहुंचना चाहिए।

सोनभद्र में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची प्रियंका गाँधी

इन मार्गों पर चलने वाली बसें होंगी डायवर्ट-

– लोथियन रोड छत्ता रेल से कश्मीरी गेट
– यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फौजह धर्मशाला
– सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट
– श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
– रिंगरोड निजामुद्दीन ब्रिज से नॉर्थ लूप बस अड्डा
– सी-हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, कोपरनिक्समार्ग, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर रोड, तिलक मार्ग, सिकन्दरा रोड, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्स तक।
विकास मार्ग, दिल्ली सचिवालय लूप तक
– कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन मार्ग तक
– अशोका रोड, विन्डसर प्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक।

इन रूटों पर चलने वाली बसों के यात्री ध्यान दें-

देखा जाये तो नया बस अड्डा पुल से होकर आने वाली बसों में रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद जाने वाले बस रूट संख्या- 205, 210, 213, 214, 227ए, 246 और 253 यमुना मुद्रिका आदि पर चलने वाली बसें, बस अड्डा, बुलवर्ड रोड़ पर समाप्त होंगी और इसी वाया से वापस जाएंगी।

जहां श्यामनाथ मार्ग का प्रयोग कर रेलवे स्टेशन, लालकिला, रिंगरोड, राजघाट जाने वाले रूट नंबर 26, 103, 104, 107, 112, 113, 120बी, 171, 185, 227, 227ए, 227बी, 248, 258, 258शटल, 261 और 901 आदि पर चलने वाली बसें, बस अड्डा टूरिस्ट कैम्प के सामने बुलवर्ड मार्ग पर समाप्त होंगी। वापसी में यह बसें मेटकाफ हाउस, रिंग रोड़ होते हुए आगे अपने गंतव्यों तक पहुंचेंगी।

वहीं बर्फखाना की ओर से रेलवे स्टेशन/लालकिला जाने वाली बसों के रूटों में रूट संख्या 106, 114, 115, 116, 131, 124, 125, 128 आदि पर चलने वाली बसें, मोरी गेट मार्ग, गोखले मार्ग पर समाप्त होंगी। वापसी में यह बसें बुलवर्ड रोड से गुजरेंगी। इसके साथ ही रूट संख्या 219, 823, 816 और 729 आदि रूट भी गोखले मार्ग पर समाप्त होंगे और जोरावर सिंह मार्ग से होकर वापस लौटेंगी।पहाडग़ंज से दिल्ली गेट आने वाली बसों में रूट संख्या- 39, 753, 838, 918, 918ए, 949, 949ए, 949एक्स., 954 डायवर्ट रहेंगे। वहीं पहाड़गंज से दक्षिण दिल्ली की ओर जाने वाले रूट नं0- 19, 181, 181ए, 166 पर चलने वाली बसें परिवर्तित रूट से अपने गंतव्यों तक पहुंचेंगी।

पंचकुइयां रोड से आने वाली बसों में रूट सं0-85, 85एक्स., 313, 857, 966, 966एक्स, 440, 450, 490, 521, 522, 522ए, 522स्पेशल आदि पर चलने वाली बसें भी डायवर्ट रहेंगी। इसके साथ ही शंकर रोड से आने वाली बसों में रूट संख्या 73, 310, 910, 940, 980, 991, 408, 410, 610, 610ए, 725, 970, 970ए, 810, 944, 962 आदि रूटों की बसें भी प्रभावित होंगी।

धौला कुआँ/सरदार पटेल मार्ग होकर आने वाली बसों में रुट संख्या 722, 740, 740एक्स, 740ए, 770ए, 790, आर.एल.-75, आर.एल.-77ए, आर.एल.-77एक्स., आर.एल.-79 डायवर्ट रहेंगी। वहीं शान्ति पथ/विनय मार्ग से आने वाली बसों में रूट संख्या 604, 620 और 781 भी डायवर्ट रहेंगी। अरविन्दो मार्ग महर्षि रमन मार्ग/लाला लाजपत राय मार्ग से आने वाली बसों में पूर्वी दिल्ली विकास मार्ग से गुजरने वाली बसों में रूट सं0-344, 374, 375, 623, 623ए, 623बी आदि डायवर्ट रहेंगीं। कनॉट प्लेस पश्चिमी दिल्ली की ओर जाने वाले रूट सं0 400, 433, 435, 460, 500, 505, 520, 615 आदि रूट पर चलने वाली बसें भी डायवर्ट रहेंगी।

दरअसल मथुरा रोड से आने वाली बसों में रूट सं0-402, 403, 404, 405, 405ए, 409, 429 और मथुरा रोड से कनॉट प्लेस/केन्द्रीय सचिवालय, पश्चिमी दिल्ली की ओर जाने वाले रूट सं0-408, 410, 490, 970 डायवर्ट रहेंगे। इसके साथ ही नेशनल हाईवे-24 /नोएडा से आने वाली बसों और विकास मार्ग/ मदर डेयरी की ओर से आने वाली बसों के रूट भी डायवर्ट रहेंगे।

 

 

LIVE TV