सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी ढेर, दरोगा और सिपाही को भी लगी गोली

REPORT-: नीरज सिंघल/सहारनपुर

प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत सहारनपुर पुलिस ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया. मुठभेड़ में एक दरोगा और एक सिपाही भी घायल हुए हैं, दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बदमाश का एक साथी भाग निकलने में कामयाब हो गया है।

मुठभेड़

एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक चिलकाना पुलिस की चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर भाग रहे थे.

घेराबंदी के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर लिया और दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक बदमाश हाफिज घायल हो गया.

जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, इसके अलावा सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा और सिपाही विनीत हुड्डा भी घायल हुए हैं, इन दोनों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहीं लूट को घटनाएँ, बंधक बनाकर इंजीनियर से कार ले उड़े बदमाश

पकड़ा गया बदमाश जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल का रहने वाला हाफिज है और मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिस पर हत्या के साथ डकैत डकैती के साथ हत्या जैसे संगीन वारदात के दर्जनों मुकदमे हैं।

थाना चरथावल से इस पर 25 हजार का इनाम है, और रेंज में यह 50 हजार का इनामी रहा है। पुलिस की इसके पास से 9 एमएम पिस्टल और एक 32 बोर की पिस्टल तथा 9 एमएम की मैगजीन बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक यह बदमाश रात को किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे इससे पहले ही इनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

LIVE TV