जन्मदिन विशेष : जानें तापसी का सीक्रेट डाइट प्लान और वर्कआउट

बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज एक साल बड़ी हो गई हैं। वह अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में राज़ करती हैं। तापसी ने अली ज़फ़र के साथ चश्मे बद्दूर के साथ अपनी बी-टाउन की शुरुआत की।

जन्मदिन विशेष : जानें तापसी का सीक्रेट डाइट प्लान और वर्कआउट

एक्ट्रेस तापसी पन्नू रोजाना एक्सरसाइज में काफी पसीना बहाती हैं। इसके साथ ही एक खास डाइट फॉलो करती हैं। जानें तापसी का सीक्रेट डाइट प्लान और वर्कआउट।

भारत ए के खिलाफ वेस्टइंडीज ए के पांच विकेट पर दिया ये स्कोर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज़ करती हैं। पिंक, मुल्क, चश्मे बद्दूर, जुड़वा 2, बदला और मनमर्ज़ियां, नाम शबाना जैसी फिल्मों में उन्होंने कई बड़े अभिनेताओं और निर्देशकों के साथ काम किया है। तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म ‘मिशन मंगल’ और ‘सांड की आंख’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

एक्टिंग के साथ-साथ तापसी अपनी प्यारी सी मुस्कान और फिटनेस के कारण वह हर एक एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं।

जन्मदिन विशेष

आज एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। तापसी अपनी फिटनेस में कड़ी मेहनत करती हैं। तापसी रोजाना एक्सरसाइज में काफी पसीना बहाती हैं। इसके साथ ही एक खास डाइट फॉलो करती हैं। जानें तापसी का सीक्रेट डाइट प्लान और वर्कआउट।

सुबह की शुऊआत

तापसी अपनी सुबह की शुरुआत 1 लीटर गुनगुने पानी के साथ करती है। इसके बाद ग्रीन टी और कुछ अखरोट, बादाम खाती हैं।

ब्रेकफास्ट

3 अंडे या फिर मसाला ऑमलेट लेती हैं।

लंच

कई बार जब उन्हें भूख नहीं लगती हैं तो वह लंच नहीं करती है।

डिनर

रोटी, दाल और कई तरह की सब्जियोंं को वो डिनर के रूप में  6 बजे तक खा लेती हैं। अगर उसके बाद उन्हें भूख लगी तो वह लाइट सूप या फिर ग्रिल्ड मछली खा लेती हैं।

तापसी ने ‘नाम शबाना’ फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी। वो इस फिल्म के लिए पूरे 6 दिन तक वर्कआउट करती थीं। जिसमें कार्डियो और प्लैंक्स के साथ-साथ स्क्वैट्स शामिल है।

झाबुआ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के बीच, निर्वाचन आयुक्त वी एल कांताराव ने की समीक्षा बैठक

वर्कआउट

तापसी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं जी भर के सोती हूं। अगर आप वर्कआउट करते हैं और आपकी जीवनशैली बहुत व्यस्त है, तो आपके लिए सोना बहुत ज़रूरी है।”

तापसी बताती हैं, “स्क्वैट्स खेलना मुझे पसंद है। इसे खेलने के दौरान बॉडी की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है और ये काफ़ी थकाऊ भी है। रोज़ाना आधे घंटे स्क्वैट्स खेलना मेरे लिए पर्याप्त है। इसी तरह आपको भी कोई ऐसी एक्टिविटी खोज लेनी चाहिए, जिसमें आपका मन लगता हो।

तापसी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिम में काफी पसीना बहाती हैं। उनकी एक्सरसाइज में कार्डियो एक्सरसाइज, ट्रेडमिल पर रनिंग, जंप्स, पुशअप्स, डंबल बाइसेप्स एक्सरसाइज, ग्रीस बाइसेप्स एक्सरसाइज, साइकिल चलाना, वेट ट्रेनिंग आदि शामिल है। इसके अलावा उन्हें फुटबॉल, हॉकी और क्रिकेट खेलना भी पसंद हैं।

डाइट प्लान

तापसी अपने दिन की शुरूआत 1 लीटर गुनगुना पानी पीकर करती हैं। जिसके साथ वह नट्स खाना पसंद करती हैं।

तापसी पन्नू अपने वर्कआउट की तरह अपने डाइट प्लान का भी पूरा ध्यान रखती हैं। वह अपने डाइट में सादा खाना भी शामिल करती हैं। वह वजन कम करने के लिए कार्बोहाइड्रेट की चीजों का सेवन न करना केवल एक मिथक मानती हैं। वह ग्लूटिन खाने से दूर रहती हैं।

तापसी अपने खाने में ऐसी चीजें खाती हैं जो जल्दी पच जाएं। इसलिए वह रोटी, ब्रेड और राइस खाती है। रोजाना दूध पीती है। बादाम मिल्क में ऐसे मिनरल्स पाए जाते है जो उनकी कैलोरी के साथ प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करते हैं।

तापसी दिनभर में जितना पानी पी सकती हैं, उतना पीती है। यह फिटनेस और स्किन के लिए बहुत ही जरूरी है। पानी वर्कआउट के समय एनर्जी भी देता है। साथ ही मेटाबॉलिज्म को तेजी से बढ़ाता है।

LIVE TV