भारत ए के खिलाफ वेस्टइंडीज ए के पांच विकेट पर दिया ये स्कोर

मोंटसिन हाज और शामार ब्रूक्स के अर्धशतकों के बावजूद भारत ए के गेंदबाजों ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ए को पांच विकेट पर 243 रन पर रोक दिया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ए की शुरूआत अच्छी रही । हाज ने 65 जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 119 गेंद में 36 रन बनाये । दोनों ने पहले विकेट के लिये 87 रन जोड़े ।

मध्यम तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने ब्रेथवेट को 40वें ओवर में आउट करके भारत ए को पहली सफलता दिलाई ।

हाज और ब्रूक्स (53) ने 62 रन की साझेदारी की ।

झाबुआ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के बीच, निर्वाचन आयुक्त वी कांताराव ने की समीक्षा बैठक

भारत ए के कप्तान हनुमा विहारी ने छह गेंदबाजों को आजमाया जिनमें से पांच ने विकेट लिये ।

LIVE TV