गाजियाबाद की बेटी ने जीता Miss Deaf World 2019 का खिताब, साउथ अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था कॉन्टेस्ट
रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के वसुंधरा की रहने वाली एक छात्रा ने गाजियाबाद ही नही पूरे देश मे नाम रोशन किया है। विदिशा बालियान ने Miss Deaf World 2019 का खिताब अपने नाम किया है।
ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट साउथ अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था। 22 जुलाई को विदिशा ने यह खिताब जीता है और वह पहली भारतीय हैं। जिन्होंने यह खिताब जीता है। विदिशा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट हैं।
इस कॉन्टेस्ट में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट से भाग लिया था। जहां विदिशा ने यह खिताब अपने नाम किया। वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी थीं।
विदिशा के लिए यह खिताब जीतना तो बस सपनों की शुरूआत है। विदिशा ठीक से सुन नही सकती हैं ।
गाजियाबाद में मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश गिरफ्तार
लिप्स देख कर समझती हैं और जवाब देती हैं। विदिशा गाज़ियाबाद के वसुंधरा की रहने वाले है।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी सुनने की क्षमता खो चुके हैं। और बहुत टैलेंटिड हैं जिन्हें अवसर मिलने चाहिए।