गाजियाबाद में मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद में एसएसपी सुधीर कुमार के आने के बाद एक माह में तीस एन्काउंटर से बदमाशो में मची खलबली। गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश घायल हो गया है। जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है।
इंदिरापुरम इलाके के वैशाली पुलिया के पास मुठभेड़ हुई। बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाश नहीं रुके। और उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी।
जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। बाकी के बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस कर्मी और घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बदमाश ने तमंचा और गाड़ी बरामद कर ली गई है। घायल बदमाश सचिन उर्फ डांसर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। और आधा दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था।
गरीबों के निवाले पर खाद्यान्न माफियाओं का डाका, भष्टाचार की मिली भगत से मिला बढ़ावा
नए एसएसपी सुधीर कुमार के आने के बाद गाजियाबाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाजियाबाद में पिछले एक महीने में यह 29 वा एनकाउण्टर है।
अगर पूरे महीने में देखें तो 29 एनकाउंटर में 30 बदमाश पुलिस की गोली से घायल होकर पकड़े जा चुके हैं।