
रिपोर्ट- अनुराग पाल
स्थान-रुद्रपुर
ममता को मुंह चिढ़ाते हुए एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को ही चंद नोटों के लालच में बेच दिया,पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी मां और बच्चे के खरीददारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल बीती रात ट्रांजिट कैंप में रहने वाला कमल गंगवार जब ड्यूटी पर गया था तभी उसकी पत्नी लता गंगवार ने अपने 2 माह के बच्चे के चोरी होने की सूचना पुलिस को दी,कैंप थाना अध्यक्ष विद्यादत्त जोशी की अगुवाई में पुलिस की कई टीमें आनन-फानन में बच्चे की खोज में लग गईं है।
रीजनल एक्सप्रेस : 1 से 31 जुलाई तक चलेगा बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान
वहीं जांच के दौरान पुलिस को पता चला की बच्चे की मां लता ने ही ममता विश्वास नाम की दाई के माध्यम से बच्चे का सौदा बिलासपुर के एक महिला व पुरुष के साथ 2 लाख की रकम के बदले कर दिया और बच्चे को दाई ममता विश्वास के हवाले करके चोरी का झूठा दावा किया है।लेकिन बस फिर तो पुलिस ने बिलासपुर निवासी कुलजीत सिंह और रमनदीप कौर को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है।
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने आज दोपहर मीडिया के सामने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आवास विकास में रहने वाले एक रिश्तेदार के माध्यम से कुलजीत सिंह ने अपनी भाभी रमनदीप कौर को एक बच्चा खरीदने की बात कबूल कर ली है।
बच्चे के सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली ममता विश्वास नाम की दाई ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया,पुलिस द्वारा चंद घंटों के भीतर बच्चे को बरामद करने से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है तो वही कलयुगी मां द्वारा नकदी के लालच में बच्चे को बेचने की खबर से महानगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।