
सहारनपुर। सहारनपुर के देवबंद के मानकी मंदिर पर उस समय अफरातफरी मच गई जब ट्रेक्टर ट्राली मे रखे जनरेटर मे तार जोडने के लिए 2 कावडिय़ों ने आगे से तार पीछे फेकने चाहे तो उपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाईन पर तार जा गिरे।
जिससे दोनो कावडिय़ों को अपनी चपेट मे लिया जिससे दोनो कावडिये बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें तुंरत देवबंद से सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान रामकुमार कावडिये की मौत हो गई, दूसरे अंकित की हालत भी गम्भीर बनी हुई है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, गमीनत यह रही की तार ट्रेक्टर ट्राली से नही छुआ वरना बडा हादसा हो सकता था।
सहारनपुर के थाना नानाैता के गांव खुडाना से करीब 12 कावड़ियां मिनी ट्रक यानी डीसीएम में सवार हाेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए, इन्हाेंने डीसीएम पर डीजे लगा हुआ था।
दाे कवंड़ियां अंकित और रामकुमार डीजे के ऊपर बैठे हुए थे। अंकित डीजे वाला है जिसे जिला शामली के जलालाबाद से हायर करके बुलाया गया था। जब इनका मिनी ट्रक माणकी मंदिर के पास पहुंचा ताे सड़क के ऊपर से जा रही बिजली लाईन की चपेट में आए गए। बताया जाता है कि डीजे के स्पीकर काे बांधने के लिए ऊपर की ओर तार फेंकते वक्त यह दुर्घटना हुई।