क्या कम होने लगी है शाहरुख की ब्रांड वैल्यू? आंकड़े बता रहे कुछ ऐसा…

शाहरुख खान की फिल्में हाल ही में कुछ कमाल नहीं कर पा रहीं हैं. चाहे वो कितने ही अच्छे निर्देशकों के साथ काम कर रहे हों लेकिन उनके सितारें उनका साथ नहीं दे रहे हैं. इम्तियाज अली, आनंद एल राय जैसे निर्देशकों के साथ काम करने के बाद भी खान एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में लगे हैं.

shahrukh khan

कहा तो ये भी जा रहा था कि किंग खान ने कुछ समय के लिए बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया है. शायद इसलिए भी उनकी मार्केट में ब्रांज वैल्यू कम होती जा रही है. मगर अब भी उनका स्टारडम कम नहीं हुआ है. कई ब्रांड्स अब भी शाहरुख को पसंद कर रहे हैं.

कसौटी जिंदगी की 2 में आने वाला है फिर एक बड़ा ट्विस्ट,हो सकती है मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ की एंट्री

साल 2008 में शाहरुख के पास 39 ब्रांड्स थे. ये किसी भी एक्टर के लिए रिकॉर्ड है. लेकिन 2017 में ये संख्या घटकर 21 रह गई थी और अगले ही साल ये संख्या घटकर 13 हो गई है. शाहरुख के घटते मार्केट के बावजूद कई बाजार विशेषज्ञ ऐसे हैं जो अब भी शाहरुख का स्टारडम कम हो गया है ऐसा नहीं मान रहे हैं.

 

ब्रैंड स्टोरीटेलर विनय कंचन ने कहा कि शाहरुख एक दिलचस्प केस हैं. उनका दो दशक का बेहतरीन करियर रहा है. इसके अलावा ब्रांड्स को लेकर उनकी सोच में भी बदलाव आया है.

 

उन्होंने आगे कहा कि सेलेब्रिटीज़ के तौर पर शाहरुख खान को स्मार्ट और टेक-सैवी माना जाता है. उनके पास BYJU और बिग बॉस्केट जैसी कंपनियों के ऑफर हैं जो कहीं ना कहीं एक स्मार्ट मिडिल क्लास और मिडिल अपर क्लास जैसे लोगों के लिए हैं. साफ है कि अब भी ऐसी कंपनियां शाहरुख और उनके करिश्मे पर भरोसा करती हैं.

 

शाहरुख की ब्रांड वैल्यू साल 2017 में 106 मिलियन डॉलर्स से अगले ही साल 61 मिलियन डॉलर्स तक घट गई थी. एक साल में ही शाहरुख की ब्रैंड वैल्यू में 43 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली थी.

जानिए चंद्रयान-2 के शानदार प्रदर्शन , जल्द ही तीसरी कक्षा में प्रवेश…

ऐसा भी कहा जा रहा था कि मीडिया में शाहरुख की घटती मौजूदगी के चलते भी उन्हें कुछ ब्रांड्स से हाथ धोना पड़ा है जिनमें वीजॉन, डिश टीवी और फ्रूटी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं.

 

कंचन के मुताबिक, शाहरुख के ब्रांड्स में कमी आई है क्योंकि लोग लगातार यंग एक्टर और आम युवाओं पर फोकस कर रहे हैं लेकिन जब बात टेक्नोलॉजी और परिवार की आती है तो शाहरुख एक मजबूत कैंडिडेट के तौर पर दिखाई देते हैं. 25-30 एज ग्रुप में उनका दबदबा बना हुआ है लेकिन जब बात 15-20 साल के युवाओं की आती है तो वरूण धवन, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे सितारे बाजी मार जाते हैं.

शाहरुख भले ही कुछ समय से मार्केट के बादशाह के तौर पर ना दिखाई दे रहे हो लेकिन ये भी सच है कि कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो आज भी शाहरुख को प्रासंगिक मानती हैं. विजय कंचन तो ये भी मानते हैं कि शाहरुख जैसे एक्टर्स कभी खत्म नहीं होते हैं.

LIVE TV