
रिपोर्ट – राज सैनी
जौनपुर : जनपद में खुटहन ब्लाक के ईश्वरपुर सलहदी गांव में विकास कार्य न होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं | सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने आज डीएम से मिलकर ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत की |
किसानों को फसल बीमा के प्रति किया गया जागरूक !
गांव वालों ने आरोप लगाया कि गांव में 70% लोगों के पास शौचालय नहीं है और ग्राम प्रधान ने कॉलोनी के नाम पर एक-एक हजार रुपये लिए हैं लेकिन आज तक कॉलोनी नहीं मिली है और ना ही गांव में नाली बनी है और ना ही सड़क |