जेल में बंद कैदी के नाम से निकाला गया फर्जी लोन, परेशान बेटे ने लगाई न्याय की गुहार

Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में बैंक से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है बरेली जेल में हत्या कांड के मामले में आजीवन कारावास काट रहे कैदी के नाम लाखो रूपये का लोन फर्जी तरीके से निकाला गया,लोन के बोझ तले दबा बेटा आज एसपी से शिकायत करने आया.

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से शिकायत करने आया यह युवक एक बहुत बड़े लोन से परेशान है, लोन भी ऐसा जिसकी एक पाई इस्तेमाल करने को नहीं मिली मामला पीलीभीत का है.

farji loan

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव रम्पुरा के रहने वाले  छविनाथ का कहना है कि उसके पिता लालता प्रसाद 2001 से बरेली केंद्रीय जेल में बंद है उनके नाम से कुछ लोगो ने फर्जी तरीके साढ़े चार लाख का लोन निकाल लिया जो कि 19 साल से आजावीन कार्रवाई पर है।छविनाथ को जब लोन के बारे में पता लगा.

जब 19/04/19 को स्टेट बैंक की ADB शाखा से उसकी खतौनी पर साढ़े चार लाख का लोन दर्शाया पता लगते ही छविनाथ के होश उड़ गए ।तब छविनाथ ने बैंक जाकर शिकायत की ।बैक जाकर छविनाथ को पता लगा कि फ़ाइल में उसके पिता की जगह किसी और व्यक्ति का फोटो लगा है और उसके पिता के साइन की जगह किसी और का अंगूठा के निशान है और गारंटर के रूप में उसके पिता की जान पहचान के शिव चरण का फोटो लगी थी।

पिता से सम्पर्क करने पर पता लगा कि इस लोन के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है, परेशान छविनाथ ने पुलिस अधीक्षक से अपनी शिकायत की‌।

मेरे पिता जी केंद्रीय कारागार बरेली में बंद है, 15 दिन पहले हमने अपनी फर्द निकलवाई. जिसमे साढ़े चार लाख का लोन चढ़ा हुआ था, बैंक पर जाकर पता लगा कि उसकी फर्द पर लोन है पिता जी ने जेल से डाक द्वारा चिट्टी एसपी को भेजी है.

बैडमिंटनः जापान ओपन-2019 में बी साई प्रणीत ने जीत से खोला खाता

मैने भी आज शिकायत की और हम चाहते है हमारा लोन जमा किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

एक तो पिता जेल में दूसरा बिना लोन लिए लाखों की बैंक की देन दारी फर्जी लोन से बैंक किस तरह से खिलवाड़ करती है ये सामने आया है क्योंकि पीड़ित ने बैंक के ही कर्मचारियों पर आरोप लगाया है बैंक अधिकारी का कहना है कि जेल में बंद कैदी का लोन नही हो सकता है और ऐसा मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

वही मनोज सोनकर एसपी पीलीभीत ने कहा कि एक व्यक्ति जेल में है उसके नाम से लोन निकाला गया जिसकी शिकायत उसके बेटे ने की है, कि फर्जी कागज बनाकर साढ़े चार लाख का लोन कैदी के नाम से निकला गया थाना बरखेड़ा को लगा दिया गया है।

LIVE TV