चंदन और गुलाब जल से पाएं छुटकारा गालों पर आए गड्ढों से

चेहरे की खूबसूरती के लिए हम न जाने क्या-क्या करते हैं. लेकिन चेहरे के गड्ढे हमें परेशान करके छोड़ते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के उपाय भी करते होंगे.

चन्दन और गुलाब जल

देखा गया है कि महिलाऐं गाल में बने गड्ढे और निशान की वजह से अपनी खूबसूरती खोने लगती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने चहरे के इन गड्ढों को दूर कर सुंदरता की चाहत को पूरा कर सकें.  अगर आपको भी हैं तो जानिए इन उपायों के बारे में.

 

शहद और हल्दी का यह उपाय आपकी त्वचा के लिए है फायदेमंद, जानें इस्तिमाल करने का तरीका

नींबू और शहद

नींबू और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं| इससे त्वचा नर्म होगी और सभी प्रकार के दाग-धब्बे ठीक होंगे.

 

हल्‍दी

हल्दी का इस्तेमाल हल्दी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन के लिए बहुत असरदाय‍क होते हैं और अगर इसका सेवन किया जाए तो बहुत लाभ होगा. अगर किसी के चेहरे पर गड्ढे हो और दाग धब्बे हो तो अगर हल्दी को सरसों के तेल में पकाकर चेहरे पर लगाया जाये तो बहुत फायदा होगा.

 

बेसन

चेहरे पर बने गड्ढों को भरने के लिए बेसन काफी कारगर माना जाता है. हालांकि इस घरेलू उपाय आपको काफी लंबे समय तक करना पड़ता है. इसके लिए दूध, बेसन और नींबू का रस लेकर इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लीजिए, और इस तैयार पेस्ट को अपने चहरे पर लगाएं. इसे आधा घंटे तक सूखने दें और पेस्ट के सूखने तक मूंह ना चलाएं. फिर आधा घंटे बाद घंटे पानी से धो लें.

मिर्गी रोग में ज़रुर करें इन उपायों को, मिलेगा छुटकारा

चंदन और गुलाब जल

चंदन के पाउडर को गुलाबजल से मिलाकर एक मुलायम सा पेस्‍ट तैयार कर लें. पेस्‍ट तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और लगाने के बाद इसे चेहरे पर रातभर ऐसे लगा हुआ छोड़ दें. फिर सुबह चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में एक दिन छोड़ के एक दिन इस पेस्‍ट को लगाएं, इफेक्‍ट आपको खुद ब खुद दिखने लगेगा.

LIVE TV