यहां ऑनलाइन बेची जा रही है इंसान की खोपड़ियां, हो रहा लाखों का कारोबार
हम आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज कुछ ही समय में काफी बढ़ चढ़ कर बोल उठा. हालांकि कई रिस्क भी होते हैं लेकिन हम फिर भी ऑफर्स को देखते हुए खरीददारी कर ही लेते हैं. एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें इंस्टाग्राम पर एक अनोखी चीज़ बेची जा रही है. आपको बता दें ब्रिटेन में इंस्टाग्राम पर इंसान की खोपड़ी बेची जा रही है.
ज्यादातर हड्डियों व खोपड़ियों की खरीदारी शोध और मेडिकल साइंस के लिए ही की जाती है और खास बात यह है कि लोग इन चीजों की खरीदारी भी कर रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूनाइटेड किंगडम में इंसान की हड्डियों और खोपड़ियों को बेचने पर किसी तरह की कोई भी रोक नहीं है और इस कारण खोपड़ी व हड्डी आसानी से उपलब्ध भी हो जाती हैं.
पुलिस से बचने के लिए गंदे नाले में कूदा बदमाश, पुलिस ने भी किया ये काम…
जानकारी के मुताबिक़, सामान्य तौर पर इन चीजों को खरीदने वाला विक्रेता को निजी मैसेज करता है और फिर दोनों के बीच डील हो जाती है. स्टॉकहॉम यूनिवर्सिटी की साल 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट की माने तो यूके में यह बिजनेस 46 हजार पाउंड का है और इसका करीब 40 लाख रुपये का कारोबार है, जो काफी तेजी के साथ से बढ़ भी रहा है.