मोज़े सूंघने के इसी अजीब नशे ने कर दिया ऐसा…पड़ा महंगा

लोगों को अक्सर अलग-अलग तरह के नशों की आदत हो जाती है जो उनकी लाइफ बर्बाद करने में मदद करते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसको जानकर आप दंग रह जाएंगे.

socks smelling person

आज हम आपको एक अनोखी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक व्यक्ति को मोज़े सूंघने का नशा बहुत भारी पड़ गया और उसके फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया. हैरानी हो रही होगी आपको लेकिन ऐसा हुआ कैसे आपको ये भी बता दें.

बड़ी सफलता! अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का करीबी गिरफ्तार

दरअसल, झेंगझाउ शहर में रहने वाले पेंग (37) को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया तो पता चला कि इसके फेफड़ों में गंभीर इंफक्शन हो गया है. ज्यादातर फेफड़ों में इंफेक्शन की बात आती है तो यही माना जाता है कि सिगरेट, ड्रग्स या धूल की वजह से फेफड़ों में इंफेक्शन हुआ होगा.

 

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स

लेकिन पेंग के साथ मामला ही कुछ अलग तरह का निकला. रिपोर्ट में पता चला कि इस शख्स के फेफड़ों में इंफेक्शन मोजे सूंघने के कारण हुआ था. पेंग रोजाना ऑफिस से आने के बाद अपने बदबूदार मोजों की गंध सूंघता था. यह काम वह पिछले कई दिनों से कर रहा था. उसे इस गंध की लत लग गई थी और उसके लिए ये एक नशे की तरह था.

 

पेंग की मेडिकल रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए थे. डॉक्टर ने कहा कि लंबे समय तक मोजों की बदबू सूंघने की वजह से उसके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है. इस बात का पता उसे तब चला जब लगातार कफ और सीने में दर्द की शिकायत से जूझने के बाद वो इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा. पेंग ने डॉक्टर को बताया कि उसे अपने मोजे सूंघने की आदत है और वो रोजाना ऑफिस से आकर अपने मोजे सूंघता था. तब डॉक्टर को इसकी वजह समझ आई. डॉक्टर्स के मुताबिक पैरों के पसीने की वजह से उसके फुटवियर में फंगस हुआ, जो मोजे सूंघने की आदत की वजह से सांस के जरिए उसके लंग्स तक पहुंच गया.

LIVE TV