‘सुपर 30’ के कलेक्शन में आई गिरावट, ‘द लॉयन किंग’ से पहुंच सकता है नुकसान

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ की ओपनिंग तो काफी अच्छी रही और बॉक्स ऑफिस की कमाई की बात करें तो वीकेंड में तो अच्छी कमाई कर ली है लेकिन लेकिन चौथे और पांचवे दिन की कमाई में गिरावट आई है.

super 30

पांचवे दिन के आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.39 करोड़ की कमाई की है. इन आंकड़ों को तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उनके हिसाब से चौथे और पांचवे दिन की कमाई लगभग बराबर ही है.

कंगना के विवाद में ऋषि कपूर  ने किया सपोर्ट, कहा-मीडिया कुछ भी लिख देती है

इस फिल्म पहले दिन 11.83 करोड़, दूसरे दिन 18.19 करोड़, तीसरे दिन 20.74 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था. लेकिन वीकेंड खत्म होते ही चौथे दिन फिल्म 20.74 करोड़ से सीधे 6.92 करोड़ पर आ गई. वहीं पांचवे दिन इस फिल्म ने 6.39 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 64.07 करोड़ कमा चुकी है.

कंगना के विवाद में ऋषि कपूर  ने किया सपोर्ट, कहा-मीडिया कुछ भी लिख देती है

इस हफ्ते हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘द लॉयन किंग’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शाहरुख खान और आर्यन के वाइस ओवर की वजह से इस फिल्म की काफी चर्चा है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ‘द लॉयन किंग’ की वजह से सुपर 30 को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि ‘सुपर 30’ आनंद कुमार की बायोपिक है. इसमें आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन हैं. फिल्म को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. पिछले दो दिनों से ऋतिक रोशन बिहार में ही हैं. आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात कर इसे टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद दिया. इधर, सुशील मोदी ने भी ऋतिक को बधाई दी. ऋतिक ने ट्विटर पर सुशील मोदी संग मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “सुशील जी, आपसे मिलकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली. इस मुलाकात के लिए धन्यवाद.”

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म 3200 से 3300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इसमें ऋतिक के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में नज़र आई हैं.

 

इस हफ्ते रिलीज होने वाली अकेली हिंदी फिल्म है और साल 2017 के जनवरी में ‘काबिल’ के बाद से यह सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पहली रिलीज है.

 

LIVE TV