कंगना के विवाद में ऋषि कपूर  ने किया सपोर्ट, कहा-मीडिया कुछ भी लिख देती है

ऋषि कपूर  पिछले काफी समय से अपना इलाज अमेरिका के न्यूयॉर्क में करा रहे हैं. पत्रकार से हुए कंगना रनौत के विवाद पर उन्होंने अपनी राय जाहिर की. ऋषि कपूर ने कहा है कि वो कंगना के इस नज़रिए का समर्थन करते हैं कि कई मौकों पर मीडिया का एक वर्ग कुछ भी लिख देता है.

rishi kapoor

ऋषि कपूर ने हाल ही में बताया कि उनसे उन अफवाहों को लेकर सवाल किया गया, जिसमें कहा जा रहा है कि ऋषि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘झूठा कहीं का’ के प्रोड्यूसर से नाराज़ हैं, क्योंकि वो फिल्म को 19 जुलाई को रिलीज़ कर रहे हैं.

बिहार में लगातार बाढ़ का कहर जारी, 26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

ऋषि कपूर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना रनौत और पत्रकार का हवाला दिया. उन्होंने कहा, “पिछले 10 महीने के दौरान मैंने मीडिया में किसी से बात नहीं की. हालांकि उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है. मैं कंगना रनौत की बात का समर्थन करता हूं कि कुछ लोग कुछ भी लिख देते हैं और इसका असर ये होता है कि गंभीर किस्म के पत्रकार विवादों में घिर जाते हैं.”

 

ऋषि कपूर ने कहा, “मैंने कब कहा कि मैं दुखी हूं? मैं कई महीनों से देश (भारत) में नहीं हूं. ये सही नहीं है. ये उन पत्रकारों की विश्वसनीयता को खराब करता है जो लिखते हैं और अच्छी रिपोर्ट करते हैं. हालांकि मैं कंगना की सभी बातों से सहमत नहीं हूं. लेकिन इस बात पर कोई भी दुखी हो सकता है.”

 

 

बातचीत के दौरान ऋषि कपूर ने अपने काम को लेकर भी कई चीज़ें बताई. उन्होंने कहा कि उनके पास अभी एक फिल्म है जिसे वो भारत वापस आने के बाद शुरू करेंगे.

 

LIVE TV