पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी गिरफ्तार, 2 अवैध असलहे व कारतूस बरामद
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
रायबरेली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रक चालक की हत्या कर सीमेंट से लदे ट्रक को लूट कर फरार चल रहे 5 अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियो के पास से 2 अवैध असलहे व कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन आरोपियो को गौर से देखिए इनका नाम महादेव, सुखराम, अर्जुन, बबलू व राममिलन है इनको रायबरेली जिले की गुरबख्शगंज थाना पुलिस ने उस वक्त मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जब पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 7 जुलाई को ट्रक चालक की हत्या कर सीमेंट से लदे ट्रक को लूटने वाले लुटेरे अघौरा पुल के पास है।
पुलिस मौके पर पहुँची तो आरोपियो ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी और फिर मुठभेड़ के दौरान 5 अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा और अभियुक्तों के पास से 2 अवैध असलहे व कारतूस बरामद किया पूंछतांछ में आरोपियो ने न सिर्फ अपना जुर्म कबूल किया बल्कि लुटे हुए ट्रक को सीमेंट सहित बरामद भी करवाया।
भतीजे ने जमीनी विवाद में महिला को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट
यही नही पूछतांछ में आरोपी महादेव ने बताया कि उसने व उसके साथियों ने पहले ट्रक में सवारी बनकर बैठे और रास्ते मे गमछे के सहारे ट्रक चालक राजकुमार गोस्वामी की हत्या की थी और उनसे शव को बछरावां थाना क्षेत्र के जगताखेड़ा के पास नहर में फेंक दिया था।