गौशाला है सिर्फ नाम की, 4 गायों की हुई मौत, कोई नहीं ध्यान देने वाला !

रिपोर्ट – सर्वजीत

श्रावस्ती : सरकार भले ही प्रदेश भर के विभागों में व्यवस्था सुधार के लाख वादे कर ले परंतु वह वादे पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं |

ताज़ा मामला श्रावस्ती जनपद के गिलौला विकास खंड के अंतर्गत गोंडारी गांव के गौशाला की है | जहां पर सरकार के मंशा के अनुरूप गौशाला निर्माण तो करया गया | लेकिन इन गौशालाओं की तस्वीर देखकर आप को दांतों तले उंगलियां दबानी पड़ेंगी |

एक नजर इन पशुओं पर डालें जिन्हें सरकार के मंशा के मुताबिक संरक्षित किया गया है | आप को बता दें कि इन जानवरों को खाने के लिए प्रति जानवर दिन मे 6Kg भूसा दिया जाना तय किया गया |

जबकि इन जानवरों के बच्चों को भी 25 फीसदी की अनुपात मे ही रखा गया है | इस गौशाला में लगभग सैकड़ों गायों को संरक्षित किया गया |

लेकिन इन जानवरों को न तो सही अनुपात में खाने को दिया जा रहा है और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था है |

 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री लंदन में करवा आए अपनी बेईज्ज़ती ! देखें क्या हुआ…

 

तथा खुली चिलचिलाती धूप हो या बारिश का पानी मे रहने को मजबूर हैं | इसी देखरेख के अभाव के कारण आए दिन हो रही बेजुबान गायों की मौत |

बताया जाता है कि आज 4 गायों की मौत हो चुकी है | सड़क के कुछ तो बीचोंबीच और कुछ गौशाला के गेट पर पड़ी हैं | जिनका कोई देखने वाला नहीं है |

आखिर आप खुद देखकर गायों के सेहत का अंदाजा लगा सकते हैं | जिसकी ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतों के बाद भी जिले के आला अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं |

 

LIVE TV