ये कार देती है 400 किमी का माइलेज, लेकिन इसे खरीदना नहीं है आसान

भारतीय कार बाजार में Audi e-tron से पर्दा उठ चुका है और जल्द ही इसे लॉन्च कर दिया जायेगा। Audi की e-tron  एक इलेक्ट्रिक कार है और कई नए फीचर्स से लैस है। जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर 2018 में Audi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Tron से पर्दा उठाया था। खैर अगले साल मार्च में यह कार भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरेगी।
Audi_Etron

लुक्स और कीमत

Audi e-tron दिखने में काफी अग्रेविस है इसका डिजाइन स्पोर्टी है। इसका शार्प और एजी लुक वाली इस एसयूवी के फ्रंट में आॅक्टागोनल ग्रिल दिया गया है। यह ग्रिल ऐक्टिव फ्लैप्स से लैस है जो कि हवा को खुद से पास होने देता है और फ्रंट ऐक्सल मोटर को ठंडा करता है यह लग्जरी सेगमेंट में आयगी और इसकी संभावित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है। क्योकिं यह पूरी तरह से बाहर से बनकर आएगी, इसलिए इस पर हैवी इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी। यानी यह कार मेट्रो सिटी को टारगेट करेगी. लेकिन आम लोगों की पहुंच से काफी बाहर होगी। यह एक 5 सीट SUV है।

400km की मिलेगी माइलेज

नई Audi e-tron में 2 इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो इसके आगे और पीछे की तरफ हैं इसकी फ्रंट मोटर 125 kw और रियर मोटर140 kw की पावर देती है। लेकिन इसका कुल कंबाइंड पावर आउटपुट300 किलोवाट (400hp) व टॉर्क 664 एनएम होगा। फुल चार्ज होने पर यह 400 km की दूरी तय कर सकती है।
LIVE TV