बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने घर में घुस परिवार को लूटा, वारदात CCTV में क़ैद !
ऐसा लगता है कि राजधानी दिल्ली में बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है. अब सिर्फ सड़कों पर ही नहीं अपराधी घर में घुसकर आम लोगों को अपना निशाना बनाने लगे हैं.
दिल्ली के मॉडल टाउन में बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने एक परिवार को लूट लेने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ बदमाश बंदूक के बल पर एक परिवार को डरा धमका कर उनसे पैसे और सामान लूट रहे हैं.
सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ जैसे ही कार से अपने घर की पार्किंग में आते हैं पीछे से दो-तीन की संख्या में बदमाश भी आ धमकते हैं और उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगते हैं.
पति पर बदमाशों को बंदूक ताने देखकर अपने बच्चे के साथ कार के अंदर बैठी महिला बेहद डर जाती है और अपने फोन से मदद के लिए किसी को कॉल करती हुई नजर आती है.
ओज़ोन को हो रहे नुकसान और बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली-NCR में बीमार पड़ रहे लोग ! देखें आंकड़े…
वीडियो में तीनों ही बदमाश चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए नजर आ रहे हैं और वो महिला के पति के पर्स से पैसे निकालते हुए दिख रहे हैं.
इस दौरान एक बदमाश कार में बैठी महिला पर नजर रख रहा है ताकि वो किसी को फोन करके मदद के लिए न बुला ले.
#WATCH Delhi: Family robbed at gunpoint by three masked miscreants at the parking of their residence in Model Town area around 3 am today. pic.twitter.com/KLFWbkMVpZ
— ANI (@ANI) July 1, 2019
मॉडल टाउन में लूट की यह वारदात रात के करीब तीन बजे हुई है. लूटपाट के बाद तीनों बदमाश बड़े आराम और बिना किसी डर के वहां से भागते हुए भी दिख रहे हैं.
बता दें कि राजधानी में अपराध की घटनाओं में अचानक काफी बढ़ोतरी हुई है. लूटपाट के साथ ही दिनदहाड़े हत्या को भी अंजाम दिया जा रहा है. राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच भी काफी राजनीति हो रही है.