आज से 100 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस का सिलेंडर

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है. 1 जुलाई यानी कल से ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक LPG सिलेंडर की कीमत में 100.50 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया है.

गैस का सिलेंडर

दरअसल हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. इस बार बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 100.50 रुपये की कटौती की गई है. यह घटी हुई दरें 30 जून की आधी रात से लागू हो गई, यानी ग्राहकों को सोमवार से इसका फायदा मिलेगा.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के मुताबिक फिलहाल बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत 737.50 रुपये है, जो 1 जुलाई से घटकर 637 रुपये हो जाएगी. यानी ग्राहकों को सीधे 100 रुपये 50 पैसे की बचत होगी. ग्राहकों के लिए ये बड़ी राहत की खबर है.

हालांकि सब्सिडाइज्‍ड LPG सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. दिल्‍ली में फिलहाल सब्सिडाइज्‍ड LPG गैस सिलेंडर (14.2 किग्रा) की कीमत 497.37 रुपये है. इससे पहले 1 जून को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.

हरदोई में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, तीसरी मंजिल पर इमारत में रहने वाले की गृहस्थी स्वाह

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर भी उपभोक्ताओं को कुछ राहत दे सकती है. बता दें, रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को दाम तय करती हैं.

पिछले कुछ महीनों से लगातार रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई थी. लेकिन पहली जुलाई से गैर सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती होने जा रही है.

LIVE TV