
रिपोर्ट – आशीष सिंह
लखनऊ : राजधानी की लखनऊ नगर निगम स्मार्ट सिटी के अंतर्गत भिखारियों के लिए योजना बना रहा है | जिसमें उन्हें नौकरी दी जाने की बात कही जा रही है |
योजना के अंतर्गत भिखारियों को रहने के लिए आवास और आयु के हिसाब से नौकरी दी जाएगी | जिसमें साफ सफाई से लेकर कई तरह के काम शामिल हैं |
चोरों ने बड़ी सफाई से चुराई कार, अपनी गाड़ी पास में लगाकर किया हाथ साफ़, CCTV में क़ैद !
इस योजना को लेकर जब भिखारियों से बात की गई तो उनका जवाब बेहद चौंकाने वाला था | उनका साफ कहना था कि उन्हें नौकरी नहीं बल्कि एक दुकान या पेंशन मिल जाए |
जिससे वह अपना गुजर-बसर कर सकें | नौकरी पढ़े लिखे लोगों को मिले जो आज बेकार घूम रहे हैं | इसी मामले पर गोमतीनगर महासमिति के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा, इस योजना से शहर में भिखारियों की संख्या बढ़ जाएगी, इसलिए नगर निगम को कोई और प्लान बनाना चाहिए|