पढ़ें ये दिलचस्फ कहानी! सैकड़ों साल पुराने भूत से शादी से अब तलाक लेने जा रही ये महिला

महिला ने आयरिश मिरर से बात करते हुए तलाक लेने की पुष्टि की और कहा, ‘मुझे लगता है कि यह समय है कि हर किसी को यह पता चले कि मेरी शादी खत्म हो गई है. मैं सभी को उचित तरीके से सबकुछ बताउंगी, लेकिन अब मैं कहना चाहती हूं कि अध्यात्म में दिलचस्पी लेते वक्त आप सावधान रहें. यह कुछ भी गड़बड़ करने के लिए नहीं है. ‘

पीपल के अनुसार, टीग ने 2014 में जैक से मुलाकात की थी जिसके बाद उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी. प्यार होने के बाद उसकी शादी को छह साल बीत चुके थे. जिस भूत से अमांडा टीग ने शादी की थी वो एक 18 वीं शताब्दी का समुद्री डाकू था, जो एक बार पहले ही जब वो बिस्तर पर लेटी हुई थी तो उसे छोड़कर चला गया था.

टीग ने लोगों को बताया, ‘ छह महीने के संवाद के बाद मैंने आखिरकार इसे स्वीकार कर लिया, और जाहिर है कि हमने एक साथ बहुत समय बिताया. मुझे पता चला कि मैं उसके लिए रोमांटिक भावनाओं को देखकर भयभीत थी जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना था.’ उन्होंने कहा वो इस रिश्ते को सिर्फ यौन संबंध तक नहीं उससे अधिक चाहती थी.

जुलाई महीने में नहीं बजेगी शहनाइयां, ब्लड से जुड़ी समस्या में रखना पड़ेगा खास ध्यान

टीग ने कहा, ‘जब मैं अपने समय में आयरलैंड में बड़ी हो रही थी तो मुझे सिखाया गया कि अगर कोई व्यक्ति आपको बिस्तर तक ले जाता है तो वो आप से शादी भी करेगा. मुझे अपने शोध में पता था कि आध्यात्मिक विवाह एक चीज थी इसलिए यह मेरे लिए शादी से बढ़कर था जबकि ज्यादातर पुरुष सिर्फ सेक्स को लेकर ही खुश हो जाते हैं.

LIVE TV