इन देशों में खुशी का प्रतीक माने जाते हैं चमगादड़, सुन सकते हैं एक बाल की हरकत भी

इस दुनिया में कई तरह के जीव देखने को मिलते हैं जो अपनी विशेषताओं की वजह से आकर्षण की वजह बनते हैं. ऐसे तो आप कई जीव जानते होंगे लेकिन उनके बारे में कुछ फैक्ट्स हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं रात में दिखाई देने वाले चमगादड़ के बारे में. इसलिए आज हम आपके लिए चमगादड़ से जुड़े ऐसे रोचक फैक्ट्स लेकर आए हैं जो आपको हैरानी में डाल देंगे.

bat

– चमगादड़ों की सबसे बड़ी गुफा Texas में है और इसमें 2 करोड़ के करीब चमगादड़ रहते है.यह हर रोज 2 लाख किलो खटमल खा जाते हैं.

 

– कुछ सफेद पंखों वाले चमगादड़ मुर्गीयों के पास आकर लेट जाते हैं और चुजे(chicks) होने का नाटक करते हैं. जब वह मुर्गी के नीचे आ जाते हैं तो उनका खून चुसने लगते हैं.

कैसे उग आता है इस शख्स के हाथों में पेड़, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

– चमगादड़ एकलौते स्तनधारी प्राणी है जो कि उड़ सकते हैं.

 

– एक भुरा चमगादड़ लगभग 40 साल तक जीता है जो कि इन जैसे आकार वाले स्तनधारीयों से कहीं ज्यादा है. चुहे और चकुंदर दो साल से भी कम जीते है.

 

बारिश के शुरू होते ही वृहद वृक्षारोपण को पूरा करने में लगा जिला प्रशासन

– कुछ छोटे प्रकार के चमगादड़ जब सो रहे होते है तो उनके दिल की गति सिर्फ 18 बार प्रति मिनट होती है. पर जब वह जाग जाते है तो गती 880 तक पहुँच जाती है.

 

– चमगादड़ गुफा से निकलते समय हमेशा बाएँ हाथ मुड़ते हैं.

 

– चमगादड़ों की एक छोटी बस्ती एक साल में 1000 किलो कीड़े, 6 करोड़ खटमल खा सकती है.

 

– एक चमगादड़ एक घंटे में 600 खटमल तक खा सकता है जो एक मनुष्य के एक रात में 18 पीजा खाने के बराबर है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी “याद रहे हमले का खतरा अभी टला नहीं”

 

– दुनिया के सबसे लंम्बे चमगादड़ के पंखो की लंम्बाई 5 से 6 फुट तक की है.

 

– चीन और जापान में चमगादड़ खुशी का प्रतीक है. ’चमगादड़’ और ‘अच्छा भाग्य’ को चीनी भाषा में ‘फू'(fu) कह के उच्चारण किया जाता है.

 

– उत्तरी अमरीका और युरप में चमगादड़ों को काफी समय तक जादु-टोने के साथ जोड़ा जाता था. इतना ही नहीं इनका उपयोग दवाईयां और औषधि बनाने के लिए किया जाता था.

 

– अब तक का सबसे पुराना चमगादड़ जीवाश्म व्योमिंग (अमरीका) के योलोस्टोन में पाया गया है जो कि लगभग 5 करोड़ वर्ष पुराना है. इसे ‘Icaronyctrers’ नाम दिया गया था.

 

– ‘Bumblebee’ चमगादड़ों की एक किस्म है और यह दुनिया में पाया जाने वाला सबसे छोटा चमगादड़ है. यह थाईलैंड़ में पाया जाता है. इसका वजन मात्र 2.5 ग्राम होता है.

 

– चमगादड़ों को सुनने की समता बहुत ज्यादा होती है और एक बाल की हरकत को भी सुन सकते है.

 

– ज्यादातर चमगादड़ों की गुफायों में सभी मादा चमगादड़ एक ही समय पे बच्चों को जन्म देतीं है.

 

– पिशाच चमगादड़ एकलौते स्तनधारी है जो केवल खून पीते हैं.

LIVE TV