
रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी
अमेठी। कल 21 जून अर्थात अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है।जिसको बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से लग गया है और सक्रिय है कल पूरे जनपद में योग दिवस मनाया जाएगा ऐसे में जनपद मुख्यालय के जवाहर नवोदय विद्यालय में जिले के प्रभारी मंत्री के सहित अन्य जन प्रतिनिधि शिरकत करेंगे तथा संपूर्ण जिले के प्रत्येक ब्लॉक तथा तहसील स्तर पर भी विश्व योग दिवस पर अधिकारी कर्मचारी तथा आम जनमानस योग क्रिया करते हुए नजर आएंगे वहीं पर जिले के मुख्यालय गौरीगंज में महर्षि शांडिल्य प्रसिक्षण संस्थान संस्थान के डीएलएड बीटीसी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः 6:30 बजे जागरूकता रैली निकालते हुए नगर भ्रमण किया जाएगा। जिसके तहत लोगों को योगासन तथा प्राणायाम करने के साथ साथ जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्कूल चलो अभियान जैसे कार्यक्रमों को लेकर जन जागरण किया जाएगा।
वहीं पर 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर योगासन एवं प्राणायाम करने में अमेठी पुलिस के जवान भी महती भूमिका निभाने के लिए तैयार है इन जवानों को रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में पिछले 15 जून से प्रतिसार निरीक्षक एवं योग शिक्षक द्वारा अनवरत रूप से योगाभ्यास कराया जा रहा है इस योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने बताया की पुलिस लाइन में एक योग दिवस के अवसर पर योग करने के लिए आज के दिन सभी इकाइयों को और पुलिस लाइन के जवानों को बैठा करके योग से संबंधित ट्रेनर को भी बुलाया गया था जिनके के तत्वाधान में 1 घंटे का योग से सन चलाया गया यह सुबह 6:10 से 7:10 तक का 1 घंटे का सेशन चला कल पूरे जनपद में अलग-अलग जगहों पर कई सारे कार्यक्रम है जिसमें हर ब्लॉक स्तर पर उसके बाद तहसील स्तर पर तथा जिला स्तर पर भी जिला मुख्यालय में एक सेशन चलेगा अलग-अलग जगहों पर सभी लोग अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर योग दिवस पर योग करेंगे। आयुष्मान भारत योजना का कार्ड कूड़े में ढेरे में पड़ा मिलने पर प्रशासन में मचा वबाल जिला अधिकारी अमेठी डॉ राम मनोहर मिश्र ने बताया की 21 तारीख को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा उसमें आदेश है कि जनपद स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम किया जाए जिसमें प्रभारी मंत्री और जिले के जो भी प्रतिनिधि हैं उनको बुलाया जाए जिसको दृष्टिगत रखते हुए गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हमने नवोदय विद्यालय के प्रांगण में यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया है और उसमें सभी हमारे यहां के जो अधिकारी व कर्मचारी हैं सबको निर्देशित किया गया है कि वह अनिवार्य रूप से वहां उपस्थित हों। इसके अलावा उस कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने के लिए स्कूल कॉलेज के बड़े बच्चों को को भी डीआईओएस के माध्यम से उनको सूचित किया गया है तथा शहर के सभी संभ्रांत नागरिकों से भी मैं अपील करता हूं कि वह हमारे इस योग दिवस में वहां पर उपस्थित हो और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं तथा कार्यक्रम में शिरकत करें लोगों के द्वारा कार्यक्रम को संचालित करने के लिए हमने प्रातः 6:00 बजे का समय रखा है जिसमें लोग 6:00 बजे तक पहुंच जाएं सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक योगा का कार्यक्रम होगा 6:00 बजे इसलिए हमने बुलाया है जिससे लोग वहां पहुंचकर व्यवस्थित हो सकें। जो लोग वहां पर व्यवस्थित हो जाएंगे उनके लिए हमने टी-शर्ट की भी व्यवस्था की है और उम्मीद करता हूं कि जितने लोग आएंगे सभी को टी-शर्ट मिल जाएगी साथ-साथ पतंजलि योगपीठ के जो लोग हैं उन लोगों से अनुरोध किया है कि वह योग के संबंध में तथा स्वास्थ्य के संबंध में जो भी पुस्तकें हैं उसकी स्टाल भी लगा लें जिससे अगर कोई आदमी पुस्तके चाहता है तो वह निर्धारित दर पर वह खरीद सकता है इसके अलावा मैं व्यापारियों से भी अनुरोध करता हूं कि जितने भी लोग वहां पर रहेंगे सुबह फलाहार की व्यवस्था वह लोग सुनिश्चित कराएं। यद्यपि हमारे स्तर से भी कुछ तैयारियां उसकी की जा रही हैं।संपूर्ण जिले में यह योग दिवस की धूम मची रहे इसके लिए हमने सभी ब्लॉक स्तर पर तथा तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए निर्देश दिए हैं। ब्लॉकों की व्यवस्था खंड विकास अधिकारियों द्वारा की जाएगी जबकि तहसील स्तर की व्यवस्था वह उप जिलाधिकारी के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।केवल अंतर इतना है कि तहसील मुख्यालय पर जो भी ब्लॉक है उनको हमने तहसील मुख्यालय पर आयोजित करने के लिए निर्देश दिए और उन लोगों से भी कहा है कि वह अपने क्षेत्र में जो जनप्रतिनिधि हैं उनसे बात करें उनको उसमें उपस्थित होने के लिए निवेदन करें और जनता से अपील करें कि अधिक से अधिक लोग उसमें उपस्थित हो और शिरकत करें ।
|