आयुष्मान भारत योजना का कार्ड कूड़े में ढेरे में पड़ा मिलने पर प्रशासन में मचा वबाल

रिपोर्ट- राज सैनी

जौनपुर।  जौनपुर के सरकारी अस्पताल परिसर के बंद पड़े  स्टोर रुम में कूड़े के ढेर मे  फेंका हुआ आयुष्मान भारत योजना का कार्ड मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आयुष्मान भारत योजना

सैकड़ों की संख्या कार्ड कूड़े की ढेर में फेंके जाने की जानकारी अस्पताल के डॉक्टर को हुई तो उन्होंने कूड़े में फेंकें जानें की बात को इनकार कर दिया। बताया कि जानकारी मिली भारी मात्रा आयुष्मान योजना की कार्ड मिला है ।

संबंधित विभाग के लोगों को इनकी जिम्मेदारी थी वितरण की उनकी लापरवाही से वितरण नहीं किया गया। इस मामले की जानकारी सीएमओ जौनपुर को दे दिया गया है।  मिडिया में मामलें की जानकारी आनें के बाद स्वास्थय विभाग के अधिकारी  जांच करा जिम्मेदार पर कार्रवाई करनें की बात कहीं है।

बिजली समस्या के निपटारे के लिए कमलनाथ के हाथों से फिसलती कमान पर अफसर ने कही ये बात

यह तस्वीर जौनपुर के सुईथाकला  ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की है । जहाँ केन्द्र परिसर के स्टोर रूम में कूड़े के ढेर मे आयुष्मान योजना की कार्ड से मिलने से हड़कम्प मच गया है ।आपको बता दें कि सुइथा कलां ब्लाक खंड के रहने वाले सैकड़ों लोगों को आज तक आयुष्मान भारत योजना का कार्ड नहीं बनने के चलते गरीबों का समुचित इलाज नहीं किया जा पा रहा है।

उधर स्वास्थ्य महकमा की लापरवाही के चलते लाभार्थियों के बने हुए कार्ड अस्पताल परिसर के स्टोर रूम मे कूड़े में फेंका हुआ दिखाई दिया है । ये मामला एक बार फिर से जौनपुर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है।

वही हम जब इस मामले पर सीएमओ जौनपुर से बात करना चाहा तो फोन तक रिसीव करना नहीं जरूरी समझे। और ना ही किसी तरह का कोई संपर्क करना।अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत, आरोग्य योजना को किस तरह जौनपुर का स्वास्थ्य महकमा पलीता लगा रहा है इसका उदाहरण आज कैमरे में कैद हुआ है।

सिखों के साथ मारपीट का मामला पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट, अदालत ने की कड़ी निंदा

जब इस मामले मे स्वास्थय केन्द्र के अधीक्षक महोदय  से पूछा गया तो मिडिया के कैमरे के सामने  कूड़े में आयुष्मान कार्ड  को फेंके जाने से इनकार करतें हुए अधीक्षक साहब ने कहा कि जो कार्ड नहीं लोगों तक पहुँच पाया था वहीं पड़ा मिला है। कार्ड बांटने की जिम्मेदारी बीपीएम की थी ।बीपीएम द्वारा  तीन महिना पहले बताया गया था कार्ड सारे बट गया है । लेकिन  अभी जाकर पता चला  कुछ कार्ड अभी लाभार्थी  लोगो तक नही पहुंच पाया है जो अधूरा पड़ा है । जिस पर जांच करा कर जिमेदार के उपर कारवाई किया जायेंगा ।

जईस लाल चिकित्सा अधीक्षक 

अस्पताल के स्टोर रूम के  कूड़े के ढेर में आयुष्मान योजना की कार्ड मिलनें की खबर मिडिया में आनें के बाद  स्वास्थय महकमा हरकत मे आया, कैमरे के सामने स्वास्थय विभाग के अधिकारी   लाभार्थीयो तक कार्ड को पहुंचाने की बात कहीं, अब सवाल यही उठता है कि आखिर  क्यो स्वास्थय विभाग बिना मिडिया के खबर दिखाये अलर्ट नहीं होता क्या काम होंने की गारंटी का पैमाना कैमरा पहुंचाना है। इस मामले में तो यहीं लग रहा है ।

 

 

LIVE TV