ताजमहल में 3 घंटे से ज्यादा रूकने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, मैग्नेटिक क्वाइन से रहेगी नज़र !

रिपोर्ट – बृज भूषण

आगरा : दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल में पर्यटकों के अधिकतम तीन घंटे तक रुकने का नियम लागू कर दिया गया है | स्मारक में इससे अधिक समय बिताने पर उन्हें मैग्नेटिक क्वॉइन को रीचार्ज कराना होगा |

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल पर नई प्रवेश व्यवस्था करते हुए टर्न स्टाइल गेट व मैग्नेटिक क्वाइन की शुरुआत कर दी है | इसके साथ ही स्मारक पर भीड़ प्रबंधन के लिए पर्यटकों पर अधिकतम तीन घंटे तक ही स्मारक में रुकने का नियम लागू कर दिया है |

स्मारक का दीदार कर लौटते समय एग्जिट प्वॉइंट पर लगा टर्न स्टाइल गेट पर्यटक के स्मारक में तीन घंटे से अधिक समय तक रुकने पर नहीं खुलेगा | इस स्थिति में पर्यटकों को क्वाइन को रीचार्ज कराना होगा |

 

नाबालिग युवती से गैंगरेप कर बनाया MMS, न्याय के लिए दर-दर भटक रही नाबालिग और परिजन !

 

एएसआई ने इसके लिए पूर्वी व पश्चिमी गेट पर रीचार्ज काउंटर बनाए हैं | पथ कर पर्यटक से एक ही बार लिया जा सकता है | इसीलिए एएसआई पर्यटकों से क्वाइन रिचार्ज करते समय केवल स्मारक का प्रवेश शुल्क ही लेगा |

रीचार्ज का शुल्क भारतीय, सार्क व बिम्सटेक देशों के पर्यटकों के लिए 40 रुपये और विदेशियों के लिए 600 रुपये रहेगा |

दरअसल आमतौर पर ताजमहल में इन दिनों पर्यटक 75 से 90 मिनट तक ही रुक रहे हैं | अगर कोई तीन घंटे से अधिक रुकेगा तो उसे क्वाइन को रीचार्ज कराना होगा |

 

LIVE TV