
रिपोर्ट – विनीत तिवारी
हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले में महिला अपराधों के रुकने का सिलसिला थामे नही थम रहा है | एक सप्ताह के अन्दर रेप और छेड़खानी जैसी कई वारदातें महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खुल चुकी है |
आज फिर सामने आये गैंग रेप मामले ने जिले में सनसनी फैला दी | दरअसल एक युवती का दो युवको ने पहले जबरन बारी-बारी से गैंग रेप किया फिर उसका अश्लील MMS बनाकर उसको ब्लैक मेल करते हुए एक साल तक शोषण करते रहे |
रोज-रोज के ब्लैकमेल से परेशान युवती ने आखिरकार थक हार कर अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी देने के बाद पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है |
मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली कस्बे का है जहां 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग युवती के घर पर एक युवक कृष्णानंद किराये से रहने को आया था |
एक दिन घर में किसी के न मौजूद होने का फायदा उठाकर उसने अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिल कर युवती से जबरन गैंग रेप की वारदात को अंजाम दे डाला और उसका MMS बना लिया और इसी MMS की दम से वो युवती को ब्लैक कर उसके साथ जबरन रेप किया करते था |
जब युवती इस रोज-रोज के रेप से परेशान हो गयी तो उसने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकरी दे दी | जिसे सुनकर परिजनों के पैरो की जमीन सरक गयी |
गंगनहर में दिखा मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप, वीडियो वायरल !
परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में जाकर की तो पहले तो पुलिस ने महिला क्राइम ग्राफ में लगाम लगाने के लिए उनका मुकदमा लिखने में कोई दिलचस्पी नही दिखाई लेकिन जब इस मामले में मीडिया ने दखल दिया तो उन्होंने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी |
रूबी (काल्पनिक नाम) जैसी कई नाबालिग लड़कियों की आबरू रोजाना लूटी जाती है | हमीरपुर जिले में लगातार हो रहे महिला अपराधों से महिला और छात्राओं का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है |
एक अपराध पीड़ित महिला को दिन भर न्याय के लिए पुलिस के आलाधिकारियो की चौखट में भटकना पड़ता है | यहाँ महिला सुरक्षा के लिए बनी वुमेन्स हेल्प लाइन और एन्टी स्कॉट रोमियो टीमे भी फेल हो चुकी हैं | या यही है योगी सरकार के महिला सुरक्षा के तमाम उपाय जिसके दम पर सूबे में वो महिला सुरक्षा के तमाम दावे करती है |