हाथी के कुचलने से ग्रामीण की मौत, 100 मीटर तक घसीटने के बाद पटक कर मार डाला !

छत्तीसगढ़ : घटना प्रतापपुर के ग्राम चांदोरा की है जहाँ चांदोरा निवासी प्रबोध मण्डल पिता निर्मल मण्डल के घर के करीब आ पहुँचे | उस समय प्रबोध मण्डल घर के आँगन में सोया हुआ था |

जिसे हाथी ने पकड़ लिया और करीब 100 मीटर तक घसीटा | फिर जमीन में पटक दिया | ग्रामीणों के शोर-शराबे  को सुन कर घायल व्यक्ति को हाथी छोड़ भाग गया |

 

कई जुर्मों में लिप्त इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

 

घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज़ के लिये प्रतापपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ पर इलाज के दौरान 13/06/19 को सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया |

पुलिस द्वारा मृतक के भाई के सूचना पर 0/19 धारा 174 का मर्ग कायम कर पंचनामा बना कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है | अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है |

 

LIVE TV