
Report-Faheem Khan/Rampur
यूपी के रामपुर के थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस ने अपनी चुस्ती फुर्ती के लोगों से ठगी करने वाले और अपने आप को सीआईडी ऑफिसर बताने वाले दो फर्जी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
सीओ सिटी आशुतोष तिवारी ने बताया कि यह दोनों अभियुक्त फर्जी तरीके से लोगों से ठगी करते थे.
जिसके चलते थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपनी मेहनत और ईमानदारी के साथ (1)साजिद पुत्र नसीमुद्दीन ( 2)एहतेशाम त्यागी पुत्र इस्लाम नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 1 फोर व्हीलर कार 1 नकली पिस्टल 2 बाकी टाकी फर्जी नियुक्ति पत्र 4 एटीएम बरामद किए हैं।
रॉयल उमंग ग्रुप रियल स्टेट कंपनी ने मनाया अपना 4th स्थापना दिवस, फिल्मी हस्तियों ने की शिरकत
बताया जा रहा है। कि यह दोनों अभियुक्त ग्राम तोड़ी पीएस भोजपुर मोदीनगर गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
जो कि लोगों से नकली सीआईडी ऑफीसर बता कर ठगी करते थे पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।